1. Home
  2. खेती-बाड़ी

Khet Napna: हेक्टेयर, बीघा या एकड़ किसमें आती है सबसे ज्यादा जमीन, यहां समझिए इसका पूरा गणित

अगर आपको हेक्टेयर, बीघा और एकड़ में अंतर नहीं पता है और आप इसकी संपूर्ण जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं, तो कृषि जागरण के इस लेख को पढ़िए. यहां हमने बताया है कि हेक्टेयर, बीघा और एकड़ में कितनी जमीन (Land Measurement) होती है...

मनीशा शर्मा
jameen
खेत की जमीन को नापने का तरीका

Jameen Napna: खेत की जमीन को नापने के कई तरह के तरीके होते हैं. आपको बता दें कि हर राज्य में अलग-अलग तरह से जमीन को नापा जाता है. अगर शहर की बात करें, तो वहां जमीन गज के हिसाब से नापी जाती है और फ्लैट वाली जमीन को स्कवायर फुट (sqft) के हिसाब से नापा जाता है, लेकिन खेती की जमीन नापने का अलग ही तरीका है, क्योंकि जमीन कहीं बीघा मेंकहीं एकड़ मेंतो कहीं हेक्टेयर में नापा जाता है. 

ऐसे में ज्यादातर लोग इसी चीज में उलझ जाते हैं कि ये क्या है और इसके अंदर कितनी जगह आती है. तो आइये अपने लेख के माध्यम से आपको आसान शब्दों में बताते हैं इसके बारे में विस्तार से...

बीघा क्या है?(What is Bigha?)

बीघा एक भूमि नापने की इकाई है. अगर हम बीघा की बात करें, तो ये दो तरीके के होते हैं. इसका इस्तेमाल राजस्थान में ज्यादा किया जाता है. वहां जमीन की कीमत बीघा के हिसाब से ही निर्धारित की जाती है. बीघा दो तरह के होते हैं कच्चा बीघा और एक पक्का बीघा. इन दोनों की लंबाई-चौड़ाई एक दूसरे से अलग होती है.कच्चा बीघा में 1008 वर्ग गज जमीन होती है और 843 वर्ग मीटर, 0.843 हेक्टेयर, 0.20831 एकड़ देश के राज्य में एक बीघा कितना होता है

  • असम  14400 sqft

  • बिहार  27220 sqft

  • गुजरात 17427 sqft

  • हरियाणा 27225 sqft

  • हिमाचल प्रदेश   8712 sqft

  • झारखंड     27211 sqft

  • पंजाब       9070 sqft

  • राजस्थान      1 पक्का बीघा=27,225 sqft, 1 कच्चा बीघा=17424 sqft

  • मध्य प्रदेश     12000 sqft

  • उत्तराखंड       6804 sqft

  • उत्तर प्रदेश     27000 sqft

  • पश्चिम बंगाल  14348 sqft

हेक्टेयर क्या है? (What is Hectare?)

बीघा और एकड़ से सबसे बड़ा हेक्टेयर माना जाता है. 1 हेक्टेयर में 3.96 पक्का बीघा होता है और अगर कच्चा बीघा की बात करें, तो 1 हेक्टेयर में 11.87 कच्चा बीघा होता है. इसके अलावा 1 हेक्टेयर में 2.4711 एकड़ होता है और वहीँ मीटर में 10,000 वर्ग मीटर होते हैं.

महत्वपूर्ण जानकारी (Important Information)

आपको बता दें कि जमीन के नापने के इसके अलावा भी कई तरीके हैं जैसे मरला, कोटा, सेंट, कनाल, गज आदि.  

ऐसी ही खेती सम्बंधित लेटेस्ट जानकारियां पाने के लिए जुड़े रहें कृषि जागरण हिंदी वेबसाइट के साथ...

English Summary: Jameen Napna, Hectare, Bigha or Acre, in which land comes the most, understand its full mathematics here Published on: 16 July 2022, 05:20 PM IST

Like this article?

Hey! I am मनीशा शर्मा. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News