 
            किसान रबी सीजन की सबसे प्रमुख फसल गेहूं की बुवाई की तैयारियां जोरों-शोरों से कर रहे हैं. इसी कड़ी में किसान अच्छे उत्पादन के लिए गेहूं की उन्नत किस्मों का चयन कर रहे हैं ताकि मुनाफा ज्यादा हो सके. इसके लिए केंद्र और राज्य सरकारें भी अपनी-अपनी भूमिका निभा रही हैं. फसलों से पैदावार बढ़ाने और किसानों को ज्यादा मुनाफा मिल सके, इसके लिए सरकारों द्वारा उच्च गुणवत्ता वाले प्रमाणित गेहूं के बीज कम दामों में किसानों को मुहैया कराये जा रहे हैं.
कम मूल्य में मिल रही गेहूं की 5 विकसित किस्में
दरअसल, हरियाणा सरकार राज्य के गेहूं किसानों के उत्पादन एवं उत्पादकता बढ़ाने के लिए लगातार प्रयासरत है. इसी कड़ी में राज्य सरकार रबी सीजन में किसानों को 5 नई विकसित गेहूं की किस्मों के बीज उपलब्ध करा रही हैं. ये बीज किसानों को बेहद कम दामों पर उपलब्ध कराया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- गेहूं की एचडी 2967 किस्म से बनता है अच्छा तूड़ा, औसत उपज 50.1 और क्षमता 66.1 क्विंटल प्रति हेक्टेयर
गेहूं की 5 नई विकसित किस्में निम्नलिखित हैं-
डब्ल्यूएच – 1105 (WH-1105)
एचडी – 3086 (hd – 3086)
एचडी – 2967 (hd - 2967)
एचडी – 3226 (hd – 3226)
डब्ल्यूएच – 1124 (WH-1124)
गेहूं के प्रमाणित बीज यहां से खरीदें किसान
हरियाणा राज्य के किसान गेहूं की उच्च गुणवत्ता वाली इन 5 प्रमाणित गेहूं की बीजों को आसानी से पैक्स की अलग-अलग बिक्री केंद्रों से खरीद सकते हैं. इसके साथ ही किसान राज्य में बने सहकारी विपिणन समितियों से भी ये बीज प्राप्त कर सकते हैं. ये बीज किसानों को 1000 रुपये में प्रति 40 किलोग्राम का बैग में उपलब्ध करवाएं जा रहे हैं. ऐसे में देखा जायें तो ये बीज किसानों को मात्र 25 रुपये प्रति किलो के हिसाब से मिल रहे हैं.
आपको यहां ये भी बता दें कि हरियाणा की खट्टर सरकार चालू रबी सीजन के दौरान किसानों को जल्द से जल्द गेहूं के प्रमाणित बीज उपलब्ध करवाया जा सकें, इसके लिए हैफेड के साथ मिलकर काम कर रही है. इसी के मद्देनजर राज्य के गन्नौर शहर में हैफेड ने 4 टन प्रति घंटे की प्रोसेसिंग क्षमता के साथ चलने वाली अपनी बीज प्रसंस्करण संयंत्र स्थापित की है. ऐसा इसलिए किया गया है ताकि राज्य के सभी गेहूं किसानों तक जल्द से जल्द उच्च गुणवत्ता वाले प्रमाणित गेहूं के बीज पहुंच सकें.
 
                 
                     
                     
                     
                     
                                                 
                                                 
                         
                         
                         
                         
                         
                    
                
Share your comments