गर्मी के इस मौसम में नींबू की कीमत आसमान छू रही है. इसकी खेती कर अच्छी कमाई की जा सकती है. ऐसे में किसान परंपरागत खेती के माध्यम से नींबू की बागवानी कर रहे हैं. ऐसे में ही बिहार के बेगूसराय जिले के एक किसान नींबू की खेती शुरू की और आज वह हर साल लाखों की कमाई कर रहे हैं.
बेगूसराय के रहने वाले राजीव रंजन अपने गांव में नींबू के उत्पादन के लिए बहुत ही प्रसिद्ध हैं. उन्होंने 1.5 हेक्टेयर के खेत में नींबू की खेती शुरू की थी. वह बताते हैं कि इस काम में उनके परिवार ने बहुत साथ दिया और सभी लोग मिलकर नींबू की खेती कर रहे हैं.
पहली बार राजीव को नींबू का उत्पादन करने का मन उनके दोस्त को देखकर आया था. इसके बारे में सारी जानकारियां उन्होंने अपने दोस्त से ली और फिर जिले के कृषि विभाग से भी जानकारी इकट्टा की. उन्होंने पहली बार लगभग आठ कट्ठे में नींबू की खेती की शुरुआत की थी, इसके बाद जैसे-जैसे उनकी आमदनी बढ़ती गई राजीव ने अपनी खेती की रफ्तार को और बढ़ाना शुरू कर दिया. आपको बता दें एक नींबू के पेड़ का जीवनकाल 20 से 25 साल तक होता है.
राजीव नींबू की खेती जैविक तरीके से करते हैं, इसमें सड़ी-गली सब्जियां, गाय का गोबर आदि चीजों को उपयोग खाद के तौर पर किया जाता है. वह बताते हैं कि गर्मियों के मौसम में पेड़ों का खास ध्यान रखना होता है क्योंकि लू और गर्म हवा के चलते पौधे सूखने लगते हैं.
ये भी पढ़ें: Top 5 Litchi variety: बिहार में शाही लीची के अलावा भी इन किस्मों की धूम
कमाई
राजीव ने बताया कि उन्होंने तमाम किस्म के नींबू के पौधों को लगाया है. उनके 1.5 हेक्टेयर के खेत में लगभग एक हजार नींबू के पेड़ लगाए हैं. उन्होंने बताया कि एक पौधे से लगभग दो से तीन हजार रुपये की कमाई हो जाती है. ऐसे में वह हर साल लगभग इस नींबू की बागवानी से तीन से चार लाख रुपये की कमाई कर लेते हैं.
Share your comments