1. Home
  2. खेती-बाड़ी

गेहूं की अगेती-पछेती किस्में, जो देंगी अच्छी उपज के साथ मोटा मुनाफा

अगर आप गेहूं की खेती (Wheat Farming) करना चाहते हैं तो आप इसकी अगेती-पछेती किस्मों और उन्हें किस माह में लगाना है ये जरूर जान लें....

मनीशा शर्मा
wheat
गेहूं की किस्मों की जानकारी

रबी का मौसम (Rabi Season) में बस अब कुछ दिन ही बचे हैं, जिन किसान भाइयों ने इस वर्ष गेहूं की खेती (Wheat Cultivation) करने का सोचा है उनके लिए ये लेख काफी ज्यादा महत्वपूर्ण साबित हो सकता है.

दरअसल, इसमें हमने चरण के मुताबिक, अगेती किस्मों (Stage Wise Early variety) की जानकारी दी है. जो किसानों की फसल से अच्छा उत्पादन दिलाने में मदद कर सकती है. तो आइये जानते हैं गेहूं की उन किस्मों (Wheat Variety) के नाम और उन्हें किस माह में लगाना है फायदेमंद...

पहला चरण (First stage)

जो किसान भाई 25 अक्टूबर से लेकर 10 नवंबर के बीच गेहूं की बुवाई करते हैं, तो उन्हें इन किस्मों का चुनाव करना चाहिए...

  • एचडी 2967 (HD 2967)

  • डब्ल्यूएच 542 (WH 542)

  • यूपी 2338 (UP 2338)

  • एचडी 2687 (HD 2687)

  • डब्लयूएच 1105 (WH 1105)

  • देसी गेहूं सी-306 (Desi Wheat C-306)

दूसरा चरण (Second stage)

जो किसान भाई 11 नवंबर से लेकर 25 नवंबर के बीच गेहूं की बुवाई करते हैं, तो उन्हें इन किस्मों का चुनाव करना चाहिए...

  • डब्ल्यूएच 542 (WH 542)

  • डब्ल्यूएच 711 (WH 711)

  • डब्ल्यूएच 283 (WH 283)

  • डब्ल्यूएच 416 (WH 416)

ये भी पढ़ें: Wheat Farming: गेहूं की खेती करने का सही समय, बीज दर, बीज शोधन और बुवाई करने की विधि

तीसरा चरण (Third stage)

जो किसान भाई 25 नवंबर से लेकर 25 दिसंबर के बीच गेहूं की बुवाई करते हैं, तो उन्हें इन पछेती किस्म का चुनाव करना चाहिए....

  • एचडी 2851 (HD 2851)

  • यूपी 2338 (UP 2338)

  • आरएजे 3765 (RAJ 3765)

  • पीबीडब्ल्यू 373 (PBW 373)

  • आरएजे 3077 (RAJ 3077)

English Summary: Early and Late varieties of wheat, which will give big profits with good yield Published on: 28 September 2022, 03:44 PM IST

Like this article?

Hey! I am मनीशा शर्मा. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News