1. Home
  2. खेती-बाड़ी

February Pulses 2022: दलहनी फसलों की बुवाई से बढ़ेगी मिट्टी की उर्वरा शक्ति, मिलेगा दोहरा लाभ

भारतीय कृषि में दलहनी फसलों की खेती को प्रमुख स्थान दिया गया है. कई लोग केवल शाकाहारी भोजन करते हैं, जिनके लिए दलहन प्रोटीन का मुख्य ज़रिया होता है. इसी वजह से दलहनी फसलों का महत्व भी काफी बढ़ गया है. दलहनी फसलों में चना, मूंग, मोठ, उड़द, अरहर और सोयाबीन समेत कई खास फसलें शामिल हैं. किसानों के लिए दलहनी फसलों की खेती बहुत लाभकारी है. किसान दलहनी फसलों की खेती फरवरी-मार्च से करना शुरू कर देते हैं. इन फसलों में प्रोटीन की प्रचुर मात्रा पाई जाती है, इसलिए सभी लोग निश्चित रूप से इसका सेवन करते हैं. किसानों के लिए दलहनी फसलों की बुवाई से कई लाभ होंगे. एक तरफ इसकी खेती से किसान अपनी आमदनी बढ़ा सकते हैं, तो वहीं दूसरी तरफ अपने खेत की मिट्टी की उर्वरा शक्ति भी बढ़ा सकते हैं.

कंचन मौर्य
Pulses crop
Pulses Cultivation

भारतीय कृषि में दलहनी फसलों की खेती को प्रमुख स्थान दिया गया है. कई लोग केवल शाकाहारी भोजन करते हैं, जिनके लिए दलहन प्रोटीन का मुख्य ज़रिया होता है. इसी वजह से दलहनी फसलों का महत्व भी काफी बढ़ गया है. दलहनी फसलों में चना, मूंग, मोठ, उड़द, अरहर और सोयाबीन समेत कई खास फसलें शामिल हैं.

किसानों के लिए दलहनी फसलों की खेती बहुत लाभकारी है. किसान दलहनी फसलों की खेती फरवरी-मार्च से करना शुरू कर देते हैं. इन फसलों में प्रोटीन की प्रचुर मात्रा पाई जाती है, इसलिए सभी लोग निश्चित रूप से इसका सेवन करते हैं. किसानों के लिए दलहनी फसलों की बुवाई से कई लाभ होंगे. एक तरफ इसकी खेती से किसान अपनी आमदनी बढ़ा सकते हैं, तो वहीं दूसरी तरफ अपने खेत की मिट्टी की उर्वरा शक्ति भी बढ़ा सकते हैं.

घट रही है खेतों की उर्वरा शक्ति (Fertility power of the fields is decreasing)

आजकल किसान खेतों में फसलों की खेती करते समय रासायनिक उर्वरकों का उपयोग ज़्यादा करने लगे हैं, जिसकी वजह से खेतों में मिट्टी की उर्वरकता घटती जा रही है, जबकि फसलों की बुवाई से लेकर अच्छी पैदावार मिलने तक मिट्टी का उपयुक्त होना बहुत ज़रूरी है.

खेतों में दलहन की फसल अवश्य लगाएं (Must plant pulses in the fields)

किसानों को अपने खेतों में दलहनी फसलों की खेती भी करनी चाहिए. इससे खेत में मिट्टी की उर्वरकता बनी रहती है, साथ ही उनको अच्छा उत्पादन भी मिलता रहता है. दलहनी फसलों की जड़ों में बने राइजोबियम गांठ में नाइट्रोजन फिक्स रहता है, जो खेती की मिट्टी की उर्वरता शक्ति को बढ़ाता है, जो किसानों के खेतों की अगली फसल के लिए भी लाभकारी होता है. बता दें कि कृषि विभाग भी दहलन की खेती पर पूरा जोर दे रहा है, तो वहीं सरकारें भी दलहनी फसलों की कई योजनाएं और सब्सिडी की योजना चलाती रहती हैं, ताकि दलहन फसलों की अधिक पैदावार से किसान आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनें.

दलहनी फसलों की बुवाई से लाभ (Benefits of sowing pulse crops)

  • मिट्टी की भौतिक शारीरिक स्थिति में सुधार होता है.

  • खेत की मिट्टी की उर्वरकता बढ़ती है.

  • सूक्ष्म जीवाणुओं की गतिविधियों को बढ़ाता है.

ये खबर भी पढ़ें: अरहर की खेती: किसान इस आसान तरीके से करें फसल की बुवाई, मिलेगी अच्छी उपज

  • मिट्टी में उर्वरा शक्ति होने पर फसल की जड़ों का फैलाव अच्छा होता है.

  • भूमि की नाइट्रोजन शक्ति बढ़ती है.

  • मिट्टी में जल धारण की क्षमता में बढ़ती है.

English Summary: cultivation of pulses increases soil fertility Published on: 11 February 2020, 03:46 PM IST

Like this article?

Hey! I am कंचन मौर्य. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News