
Government Job: सरकारी नौकरी की तलाश करने वाले युवाओं के लिए राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) की भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है. विभाग के द्वारा जारी गए नोटिफिकेशन के अनुसार, राजस्थान के कृषि अधिकारी पद और जनसंपर्क अधिकारी पदों के लिए विभाग ने योग्य उम्मीदवारों के आवेदन मांगे हैं. अगर आप भी इस कृषि अधिकारी पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको 5 अप्रैल, 2024 से पहले आवेदन करना है. लेकिन ध्यान रहे कि RPSC AO Recruitment 2024 की इस भर्ती में आवेदन करने की तिथि शुरुआत 7 मार्च, 2024 से शुरू होगी.
अगर आप भी राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) के रिक्त कृषि अधिकारी और जनसंपर्क अधिकारी पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो इसके आपको इस भर्ती से जुड़ी सभी जानकारी के बारे में विस्तार पता होना चाहिए. ऐसे में आइए इसके बारे में जानते हैं...
कृषि अधिकारी पद के लिए योग्यता
कृषि अधिकारी और जनसंपर्क अधिकारी पद के लिए उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से कृषि या फिर बागवानी क्षेत्र में एमएससी की डिग्री प्राप्त की होनी चाहिए. इसके अलावा उम्मीदवार को देवनागरी भाषा में लिखना और पढ़ना आना चाहिए. साथ ही उम्मीदवार को राजस्थान भाषा का भी ज्ञान होना चाहिए.
RPSC Recruitment 2024 के पदों की संख्या
RPSC Recruitment में रिक्त पदों की संख्या कुल 31 है. लेकिन कृषि अधिकारी (AO) पद के लिए 25 पद और जनसंपर्क अधिकारी पीआरओ के लिए 06 पदों पर उम्मीदवारों के आवेदन मांगे हैं.
RPSC Recruitment 2024 के लिए आयु सीमा
राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) के द्वारा जारी गए किए नोटिफिकेशन के मुताबिक, इस भर्ती के लिए उम्मीदवार की 1 जनवरी, 2025 तक न्यूनतम आयु 20 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष तय की गई है. वहीं, इस भर्ती के लिए आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के तहत विशेष छूट दी गई है.
RPSC Recruitment 2024 के लिए आवेदन शुल्क
राजस्थान कृषि अधिकारी और जनसंपर्क अधिकारी पद के लिए उम्मीदवार को आवेदन शुल्क का भुगतान भी करना होगा. जैसे कि समान्य वर्ग के उम्मीदवार को इस पद के लिए 600 रुपये और एससी, एसटी, ओबीसी- नॉन क्रीमी लेयर, अति पिछड़ा वर्ग- नॉन क्रीमी लेयर और दिव्यांग के उम्मीदवार को 400 रुपये का आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा.
- इंजीनियरिंग ग्रेजुएट्स के लिए सुनहरा मौका! प्रसार भारती में 421 टेक्निकल इंटर्न पदों पर भर्ती, जल्द करें आवेदन
- RRB Technician 2025: रेलवे में 6000 से ज्यादा पदों पर बंपर भर्ती, जानें आवेदन प्रक्रिया और योग्यता
- RSMSSB Patwari Recruitment: पटवारी के 3705 पदों पर होगी भर्ती, 23 जून से दोबारा शुरू होंगे आवेदन, जानें पूरी डिटेल
- बिहार में सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका, BPSC 71वीं भर्ती के लिए आवेदन शुरू, जानें योग्यता और चयन प्रक्रिया
- SVPUAT Recruitment 2025: मेरठ कृषि विश्वविद्यालय में शैक्षणिक पदों पर बंपर भर्ती, 23 जून तक करें आवेदन
- High Court Jobs: 10वीं पास युवाओं के लिए 5670 पदों पर निकली वैकेंसी, अतिंम तिथि से पहले करें आवेदन
- Sarkari Naukri: ग्रेजुएट्स के लिए बंपर वैकेंसी, आवेदन की अंतिम तिथि 4 जुलाई
- सरकारी नौकरी का अच्छा मौका! 4500 अप्रेंटिस पदों पर भर्ती, जानें योग्यता और चयन प्रक्रिया
- SSC JHT Recruitment 2025: जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर सहित कई पदों पर निकली भर्तियां, 26 जून तक करें आवेदन
- ISRO में कई पदों पर निकली भर्ती, अभी करें आवेदन!