कोरोना महामारी की चपेट में आया साल 2020 ऑटो सेक्टर के लिए काफी चुनौती भरा रहा है. मगर यह ट्रैक्टर सेगमेंट के लिए किसी वरदान से कम नहीं है. दरअसल, साल 2020 में जब से कोरोना महामारी की शुरुआत हुई, तब से अब तक हर महीने ट्रैक्टरों की बिक्री (Tractor Sales) लगातार बढ़ी है. इसके साथ ही साल 2020 का आखिरी महीना भी ट्रैक्टर सेगमेंट के लिए काफी जबरदस्त रहा है.
आपको बता दें कि दिसंबर 2020 में 60,717 ट्रैक्टरों की बिक्री हुई है, जबकि दिसंबर 2019 में कुल 42,806 ट्रैक्टरों की बिक्री हुई थी. इसका मतलब यह है कि दिसंबर 2019 की तुलना में दिसंबर 2020 में ट्रैक्टरों की बिक्री में करीब 41.8% की बढ़ोतरी हुई है. ऐसे में आज हम आपको देश की सभी बड़ी ट्रैक्टर कंपनियों की दिसंबर महीने की बिक्री के बारे में बताने जा रहे हैं.
Mahindra & Mahindra+ Swaraj Tractor
महिंद्रा ने दिसंबर 2020 में ट्रैक्टरों की करीब 21,173 यूनिट्स की बिक्री की है, तो वहीं दिसंबर 2019 में 17,213 यूनिट्स की बिक्री हुई थी. इस तरह साल 2020 में करीब 23% बिक्री में बढ़ोत्तरी हुई है.
TAFE Limited Tractor
सोनालिका ने दिसंबर 2020 में ट्रैक्टरों की करीब 11,095 यूनिट्स बेची हैं, तो वहीं दिसंबर 2019 में 6,952 यूनिट्स बेची थीं. इस तरह साल 2020 में करीब 59.6% बिक्री बढ़ी है.
Sonalika Tractor
इस कंपनी ने दिसंबर 2020 में ट्रैक्टरों की करीब 8,538 यूनिट्स बेची हैं, तो वहीं दिसंबर 2019 में 4,963 यूनिट्स बेची थीं. इस तरह साल 2020 में करीब 72% बिक्री में बढ़ोत्तरी हुई है.
John Deere Tractor
दिसंबर 2020 में ट्रैक्टरों की करीब 7,315 यूनिट्स की बिक्री की है, तो वहीं दिसंबर 2019 में 4,695 यूनिट्स बेची थीं. यानी साल 2020 में 55.8% बिक्री में बढ़ोत्तरी हुई है.
Escorts Tractor
दिसंबर 2020 में करीब 7,230 यूनिट्स की बिक्री की है, तो वहीं दिसंबर 2019 में करीब 3,806 यूनिट्स की बिक्री हुई थी. यानी 90% बिक्री बढ़ी है.
New Holland Tractor
कंपनी ने दिसंबर 2020 में करीब 1,906 यूनिट्स बेची हैं और दिसंबर 2019 में करीब 2,358 यूनिट्स बेची थीं. इस तरह 19.2% बिक्री घटी है.
VST Tractor
वीएसटी ने दिसंबर 2020 में 455 यूनिट्स की बिक्री की है और दिसंबर 2019 में 350 यूनिट्स बेची थीं. इस तरह बिक्री में 30% की बढ़ोत्तरी हुई है.
Indo Farm Tractor
इस कंपनी ने दिसंबर 2020 में करीब 412 यूनिट्स बेची हैं और दिसंबर 2019 में करीब 191 यूनिट्स बिकी थीं. यानी इस तरह बिक्री में 115.7% की बढ़ोत्तरी हुई है.
Share your comments