1. Home
  2. कंपनी समाचार

New Mahindra Thar की शुरुआती कीमत 9.80 लाख रुपए, जानें इसके जबरदस्त फीचर्स

देश में महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) कंपनी की अपनी एक अलग पहचान है. हाल ही में, महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपनी नई Mahindra Thar की कीमतों पर से पर्दा हटाया है. इसके बेस वेरिएंट की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 9.80 लाख रुपए रखी गई है,

कंचन मौर्य
THAR
New Mahindra Thar

देश में महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) कंपनी की अपनी एक अलग पहचान है. हाल ही में, महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपनी नई Mahindra Thar की कीमतों पर से पर्दा हटाया है. इसके बेस वेरिएंट की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 9.80 लाख रुपए रखी गई है.

जो कि इसके टॉप एंड वेरिएंट पर 12.49 लाख रुपए तक जाती है. बता दें कि भारतीय बाजार में कंपनी ने अपनी नई थार को 15 अगस्त को पेश किया था. मगर इसकी कीमतों से पर्दा नहीं हटाया गया था. आज कंपनी ने इसकी बुकिंग भी शुरू कर दी है. आइए हम आपको सभी एक्स-शोरूम कीमतों की जानकारी देते हैं.

2020 Mahindra Thar: AX 

  • पेट्रोल में स्टैंडर्ड 6-सीटर सॉफ्ट टॉप की कीमत 80 लाख रुपए

  • पेट्रोल में 6-सीटर सॉफ्ट टॉप की कीमत 65 लाख

  • डीजल में 6-सीटर सॉफ्ट टॉप की कीमत 85 लाख रुपए

2020 Mahindra Thar: LX OPT

  • डीजल में 4-सीटर कनवर्टिबल टॉप की कीमत 10 लाख रुपए

  • डीजल में 4-सीटर हार्ड टॉप की कीमत 20 लाख रुपए

  • पेट्रोल में 4-सीटर कनवर्टिबल टॉप की कीमत 90 लाख रुपए

2020 Mahindra Thar: LX

  • डीजल में 4-सीटर कनवर्टिबल टॉप की कीमत 85 लाख रुपए

  • डीजल में 4-सीटर हार्ड टॉप की कीमत 95 लाख रुपए

  • पेट्रोल में 4-सीटर हार्ड टॉप की कीमत 49 लाख रुपए

इंजन मॉडल

भारतीय बाजार में नई जेनरेशन वाली Mahindra Thar दो इंजन में उपलब्ध हो रही है. इसमें ग्राहकों को बीएस6 कंप्लाएंट वाला 2.2-लीटर का mHawk डीजल इंजन दिया जाएगा. इसके अलावा 2.0-लीटर का टर्बोचार्ज्ड mStallion पेट्रोल इंजन मिलेगा. बता दें कि पहली बार Mahindra Thar में पेट्रोल इंजन दिया जा रहा है. इसका नया टर्बो पेट्रोल इंजन 150 bhp की मैक्सिमम पावर और 320 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करेगा.

जानें खासियत

  • इसमें बीएस6 कंप्लाएंट वाला 2-लीटर का mHawk डीजल इंजन दिया गया है.

  • इसका डीजल इंजन 130 bhp की मैक्सिमम पावर और 300 Nm कापीक टॉर्क जेनरेट करेगा.

  • नई Thar में 7-इंच का ड्रिजल रजिस्टेंट टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है.

  • इसके पीछे की सीट को अब फ्रंट फेसिंग दिया गया है.

  • कार की सीट्स से लेकर फ्लोर तक पूरी तरह से वॉशेबल है.

  • नई जेनरेशन वाली Thar को 6 रंगों के साथ पेश किया गया है, जिसमें रेड रेज, मिस्टिक कॉपर, नेपोली ब्लैक, एक्वामरीन, गैलेक्सी ग्रे और रॉकी बेज शामिल हैं.

  • Mahindra के 2020 वर्जन में पुराने मॉडल जैसा ही फ्रंट ग्रिल दिया है.

  • इसमें क्रूज कंट्रोल, एबीएस के साथ ईबीडी, डुअल एयरबैग्स, हिल-होल्ड और ईएसपी के साथ रोलओवर दिया गया है.

  • इसको मल्टीपल रूफ ऑप्शन के साथ पेश किया गया है.

  • इसमें हार्ड टॉप, सॉफ्ट टॉप के साथ पहली बार कनवर्टिबल टॉप का विकल्प दिया जाएगा.

  • इस कार में बड़ा कैबिन भी दिया गया है. यानी अब इसमें ज्यादा स्पेस मिल पाएगा.

English Summary: New Mahindra Thar has a starting price of Rs 9.80 lakh, learn its awesome features Published on: 02 October 2020, 06:24 PM IST

Like this article?

Hey! I am कंचन मौर्य. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News