किसान जब भी अपने खेत में फसल पर कुछ खर्च करता है तो वो यही सोचता है कि कैसे उसको अच्छा कृषि उत्पाद मिल जाए और उसकी बचत भी हो जाए. किसान को यह सोचना जरुरी भी है क्योंकि हमारे किसानों की आय में इजाफा होना आवश्यक है. परन्तु कभी कभी किसान के सामने यह समस्या जरुर आती है कि वो कौन से ब्रांड का उत्पाद ख़रीदे ताकि उसको बचत भी हो उत्पाद भी अच्छा मिले. यहाँ पर हम बात करेंगे एक ऐसी कंपनी जो किसानों की आय में वृद्धि और बचत में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है. नीर इरीगेशन एक ऐसी कंपनी है जो किसानों को बूँद सिंचाई के माध्यम से उनकी आय में इजाफा कर रही है. यह तो सभी को पता है भारत में बूँद सिंचाई की मांग लगातार बढती जा रही है| ऐसे में नीर इरीगेशन किसानों को बूँद सिंचाई में आवश्यक सामग्री उपलब्ध करा रही है. इतना ही नहीं यह कंपनी किसानों को बूँद सिंचाई के विषय में समय समय पर जागरूक भी करती रहती है.
कंपनी के पास बूँद सिंचाई से लेकर स्प्रिंक्ल सिंचाई, पीवीसी पाइप्स और पे पाइप्स उपलब्ध है. कंपनी अपने ग्राहकों को उत्पाद के साथ-साथ सपोर्ट सिस्टम भी दे रही है. यदि किसी किसान को समस्या है तो वो कंपनी से सीधा संपर्क कर सकते हैं. जहाँ तक गुणवत्ता का सवाल है तो नीर इरीगेशन के उत्पाद इस मामले में बिल्कुल भी पीछे नहीं है. सभी उत्पाद उच्च गुणवत्ता के साथ बनाए जाते है. नीर इरीगेशन का अनुसन्धान सिस्टम मजबूत है. उत्पादों को खूब परखने के बाद ही बाजार में उतारा जाता है. यह उत्पाद किसानों के लिए लाभकारी सिद्ध हो रहे हैं.
Share your comments