1. Home
  2. कंपनी समाचार

Hero company की इस सस्ती बाइक पर मिल रहा शानदार ऑफर व कैशबैक, जानें इसके फीचर्स, कीमत और कितना होगा फायदा

अगर आप काफी समय से बाइक खरीदने की सोच रहें है पर पैसों की कमी की वजह से रुके हुए हैं तो ऐसे में आपके लिए एक खुशखबरी है. दरअसल देश की सबसे बड़ी दोपहिया निर्माता कंपनी ने एक बहुत ही अच्छी व किफायती बाइक Hero Hf Deluxe Bs6 निकाली है. जोकि आपके लिए लुक के साथ अपने फीचर्स और कीमत में भी काफी बेहतर है. इसके साथ ही Paytm इस बाइक की खरीद पर आकर्षक व लाजवाब कैशबैक ऑफर भी प्रदान कर रहा है. तो आइए जानते हैं इस बाइक के खास फीचर्स और स्पेशिफिकेशन से लेकर इसके डाइमेंशन और कीमत के बारे में.....

मनीशा शर्मा
hero bike

अगर आप काफी समय से बाइक खरीदने की सोच रहें है पर पैसों की कमी की वजह से रुके हुए हैं तो ऐसे में आपके लिए एक खुशखबरी है. दरअसल देश की सबसे बड़ी दोपहिया निर्माता कंपनी ने एक बहुत ही अच्छी व किफायती बाइक Hero Hf Deluxe Bs6 निकाली है. जोकि आपके लिए लुक के साथ अपने फीचर्स और कीमत में भी काफी बेहतर है. इसके साथ ही Paytm   इस बाइक की खरीद पर आकर्षक व लाजवाब कैशबैक ऑफर भी प्रदान कर रहा है. तो आइए जानते हैं इस बाइक के खास फीचर्स और स्पेशिफिकेशन से लेकर इसके डाइमेंशन और कीमत के बारे में.....

कितनी है इस बाइक की कीमत

अगर हम इस बाइक की कीमत की बात करें तो Hero Hf Deluxe Bs6 की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 49,000 रुपए रखी गई है.

क्या है इस बाइक पर ऑफर

अगर हम इस बाइक के ऊपर मिलने वाले ऑफर की बात करें तो अगर आप इस बाइक को से खरीदते हैं तो आपको Paytm की तरफ से इस पर 7,000 रुपए तक के कैशबैक बेनिफिट्स (Cashback Benefits) दिए जाएंगे.

bike

पावर और स्पेशिफिकेशन (Power and Specification)

अगर हम इस बाइक पावर और स्पेशिफिकेशन की बात करें तो इसमें 97.2cc का एयर कूल्ड 4 स्ट्रॉक सिंगल सिलेंडर OHC इंजन दिया गया है जोकि 8000 Rpm पर 7.91 Hp की पावर और 6000 Rpm पर 8.05 Nm का टॉर्क जेनरेट प्रदान करता है.

Bike Suspension : अगर इस बाइक के सस्पेंशन की बात करें तो बाइक के फ्रंट में टेलिस्कॉपिक हाइड्रॉलिक शॉक एब्स्रोबर सस्पेंशन और रियर में 2 स्टेप एडजेस्टेबल हाइड्रॉलकि शॉक एब्स्रोबर सस्पेंशन दिया गया है.

Bike Dimension : अगर इस बाइक के डाइमेंशन की बात करें...

  • लंबाई 1965 mm

  • चौड़ाई 720 mm

  • ऊंचाई 1045 mm

  • सैडल ऊंचाई 805 mm

  • व्हीलबेस 1235 mm

  • ग्राउंड क्लीयरेंस 165 mm

  • फ्यूल टैंक कैपेसिटी 9.6 लीटर है

ये खबर भी पढ़े: बाइक जितने खर्च में चलेंगी मारुति सुजुकी की ये कारें, जानिए कैशबैक और एक्सचेंज ऑफर्स

hero bike

Bike Breaking System: अगर इस बाइक की ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो बाइक के फ्रंट में 130 mm ड्रम ब्रेक और रियर में 130 mm ड्रम ब्रेक दिया गया है.

फीचर्स (Features): अगर बाइक के फीचर्स की बात करें तो किक स्टार्ट और सेल्फ स्टार्ट ऑप्शन के साथ एडवांस्ड प्रोग्राम्ड फ्यूल इंजेक्शन टेक्नोलॉजी भी है.

कलर ऑप्शन (Color Option): इस बाइक के कलर ऑप्शन निम्नलिखित हैं

  • टेक्नो ब्लू (Techno Blue)

  • हैवी ग्रे के साथ ग्रीन (Heavy Grey and Green)

  • हैवी ग्रे के साथ ब्लैक (Heavy Grey and Black)

  • ब्लैक के साथ पर्पल (Black and Purple)

  • ब्लैक के साथ रेड (Black and Red)

ये खबर भी पढ़े: Hero Company ने जारी की मोटरसाइकिल और स्कूटर की नई Price list, जल्द ये नए मॉडल्स भी होंगे लांच

English Summary: Hero Company: Great offers and cashback on this cheap bike of Hero company, know its features, price and how much will be the benefit Published on: 14 July 2020, 01:57 PM IST

Like this article?

Hey! I am मनीशा शर्मा. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News