1. Home
  2. कंपनी समाचार

बाइक जितने खर्च में चलेंगी मारुति सुजुकी की ये कारें, जानिए कैशबैक और एक्सचेंज ऑफर्स

लॉकडाउन के चलते छोटे से लेकर बड़े तक हर कारोबार को झटका लगा है.ऐसे में पेट्रोल के दामों में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है. इसके अलावा हाल ही में डीजल के दामों ने पेट्रोल के दामों को भी मात दे दी. ऐसे में आम जनता को कार से सफर करना काफी महंगा सौदा हो सकता है.

मनीशा शर्मा
Car

लॉकडाउन के चलते छोटे से लेकर बड़े तक हर कारोबार को झटका लगा है.ऐसे में पेट्रोल के दामों में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है. इसके अलावा हाल ही में डीजल के दामों ने पेट्रोल के दामों को भी मात दे दी. ऐसे में आम जनता को कार से सफर करना  काफी महंगा सौदा हो सकता है. इसलिए अब लोगों के लिए पेट्रोल या डीजल के बजाय सीएनजी (CNG) कार एक अच्छा विकल्प साबित हो सकती हैं. मगर सीएनजी (CNG) में भी आपको अच्छे माइलेज वाली कार खरीदनी पड़ेगी. तो आज हम अपने इस लेख में मारूपयेति (Maruti) की ऐसी सीएनजी कार के बारे में बताएंगे, जो अपको बाइक जितने खर्च में एक अच्छा सफर प्रदान करेंगी, तो आइए जानते हैं मारूपयेती की कारों के बारे में और उनपर मिलने वाले कैशबैक और एक्सचेंज ऑफर्स के बारे में.....

car

मारुति सुजुकी एस-प्रेसो सीएनजी (Maruti Suzuki S-Presso CNG)-

कैशबैक और एक्सचेंज ऑफर

इस पर आपको 20,000 रूपये का कैशबैक और 20,000 रूपये का एक्सचेंज ऑफर भी मिलेगा.

कितना आएगा खर्च

अगर हम सामान्य बाइक की बात करें तो वे  80 रूपये में औसतन 60 से 62 किलोमीटर चलेगी. ये कार  लगभग 2 किलो सीएनजी में 65 किलोमीटर तक चल सकती है.

कीमत

इस शानदार कार की शुरूपयेआती कीमत न्यूनतम 4.84 लाख रूपये से अधिकतम 5.13 लाख रूपये तक है.

ये खबर भी पढ़े: हीरो कंपनी ने जारी की मोटरसाइकिल और स्कूटर की नई प्राइस लिस्ट, जल्द होंगे ये नए मॉडल्स भी लांच

car

मारूपयेति की बाकि कारों पर भी मिल रहा इतने फीसद तक डिस्काउंट:

  • ऑल्टो 800 (Alto 800) - 18,000 रूपये तक का कैशबैक और 15,000 रूपये का मिलेगा एक्सचेंज ऑफर.

  • सिलेरियो (Celerio) - 25,000 रूपये का कैशबैक और 20,000 रूपये का मिलेगा एक्सचेंज ऑफर

  • विटारा ब्रेजा (Vitara Breeza) - 20,000 रूपये का मिलेगा एक्सचेंज ऑफर

  • टूर एच1 (Tour H1) - 20,000 रूपये का कैशबैक और 15,000 रूपये का मिलेगा एक्सचेंज ऑफर

  • टूर एच2 (Tour H2) -  25,000 रूपये का कैशबैक और 20,000 रूपये का मिलेगा एक्सचेंज ऑफर

  • टूर एस (Tour S) - 15,000 रूपये का कैशबैक और 25,000 रूपये का मिलेगा एक्सचेंज ऑफर

  • टूर वी (Tour V) - 10,000 रूपये का कैशबैक और 20,000 रूपये का मिलेगा एक्सचेंज ऑफर

  • डिजायर (पुरानी) (Dzire) - 25,000 रूपये का कैशबैक और 25,000 रूपये का मिलेगा एक्सचेंज ऑफर

  • डिजायर फेसलिफ्ट (Dzire Facelift) - 10,000 रूपये का कैशबैक और 25,000 रूपये का मिलेगा एक्सचेंज ऑफर

  • स्विफ्ट (Swift) - 15,000 रूपये का कैशबैक और 20,000 रूपये का मिलेगा एक्सचेंज ऑफर

  • ईको (Eeco)-10,000 रूपये का कैशबैक और 20,000 रूपये का मिलेगा एक्सचेंज ऑफर

  • ईको एम्बुलेंस (Eeco Ambulance) - 10,000 रूपये का कैशबैक और 20,000 रूपये का मिलेगा एक्सचेंज ऑफर

  • ईको कार्गो (Eeco Cargo) - 10,000 रूपये का कैशबैक और 20,000 रूपये का मिलेगा एक्सचेंज ऑफर

  • वैगन आर (Wagon R) - 10,000 रूपये का कैशबैक और 20,000 रूपये का एक्सचेंज ऑफर

English Summary: Maruti Company: These cars of Maruti Suzuki will cost as much as the bike, know cashback and exchange offers Published on: 06 July 2020, 04:29 PM IST

Like this article?

Hey! I am मनीशा शर्मा. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News