1. Home
  2. कंपनी समाचार

सीएनएच इंडस्ट्रियल को मिला ट्रैक्टर ऑफ़ इयर 2017 का ख़िताब

ट्रैक्टर कंपनी सीएनएच इंडस्ट्रीयल अंतराष्ट्रीय बाजार के साथ-साथ भारत में भी एक जाना-पहचाना नाम है| यह कंपनी अपने मजबूत और गुणवत्ता वाले ट्रैक्टरों के लिए जानी जाती है| हाल ही में कंपनी ने इटली के बोलोग्ना में EIMA 2016 में भाग लिया| जिसमें Case IH का प्रदर्शन किया गया है| इस कृषि प्रदर्शनी में 40 से अधिक देशों की 1900 से अधिक कंपनियों ने भाग लिया| जिसमें 50000 से अधिक कृषि मशीनरी अन्य उपकरणों को प्रदर्शित किया गया|

ट्रैक्टर कंपनी सीएनएच इंडस्ट्रीयल अंतराष्ट्रीय बाजार के साथ-साथ भारत में भी एक जाना-पहचाना नाम हैयह कंपनी अपने मजबूत और गुणवत्ता वाले ट्रैक्टरों के लिए जानी जाती हैहाल ही में कंपनी ने इटली के बोलोग्ना में EIMA 2016 में भाग लियाजिसमेंCase IH का प्रदर्शन किया गया हैइस कृषि प्रदर्शनी में 40 से अधिक देशों की 1900 से अधिक कंपनियों ने भाग लियाजिसमें 50000 से अधिक कृषि मशीनरी अन्य उपकरणों को प्रदर्शित किया गयाइस प्रदर्शनी के दौरान सीएनएच को ट्रैक्टर ऑफ़ द इयर 2017 के ख़िताब से नवाज़ा गयाइस ख़िताब के लिए 4 श्रेणियों में कंपनी का ट्रैक्टर का चयन हुआ ट्रैक्टर ऑफ़ द इयरबेस्ट यूटिलिटीबेस्ट स्पेशलाइजेशन और बेस्ट डिजाईनसीएनएच इंडस्ट्रीयल को तीन केटेगरी में यह ख़िताब जीताइसके लिए यूरोप जाने-माने कृषि समाचार पत्रों के पत्रकारों को जूरी में बैठाया गया|

Case IH सीरीज के ऑप्टम300 CVX ट्रैक्टर को मिटटी की सघनता कम करने और इंधन की खपत कम कर कार्यक्षमता को बढाने के लिए बनाया गया हैइस् ट्रैक्टर को सीएनएच के आस्ट्रीया स्थित वलेंटिन प्लांट में न्यू फीचर और हलके और ख़ास डिजाईन के साथ तैयार किया जाता हैयह टग्राहकों की जरुरत के अनुरूप 250 से300 हॉर्सपॉवर में हैवही बेस्ट यूटिलिटी का ख़िताब भी न्यू हॉलैंड एग्रीकल्चर का ख़िताब जीताइस ट्रैक्टर को इटली के जेसी स्थित प्लांट में तैयार किया जाता हैयह ट्रैक्टर डेरी का व्यवसाय करने वालो के लिए बहुत अच्छा हैकंपनी अपने ग्राहकों के अनुरूप ही अपने उत्पाद उपलब्ध करा रही है|

English Summary: CNH Industrial got the tractor of the year 2017 title Published on: 30 August 2017, 04:21 AM IST

Like this article?

Hey! I am . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News