1. Home
  2. कंपनी समाचार

कृषि जागरण पोर्टल पर 12 अगस्त को लॉन्च होगी BAGIC माइक्रोसाइट

बजाज आलियांज जनरल इंश्योरेंस कंपनी (Bajaj Allianz General Insurance Company) एक अग्रणी बीमाकर्ता कंपनी है. वहीं, यह सबसे बड़ी निजी बीमा कंपनियों में से एक है, जिसके 1100 से अधिक कस्बों और शहरों में कार्यालय हैं.

कंचन मौर्य
BAGIC
BAGIC

बजाज आलियांज जनरल इंश्योरेंस कंपनी (Bajaj Allianz General Insurance Company) एक अग्रणी बीमाकर्ता कंपनी है. वहीं, यह सबसे बड़ी निजी बीमा कंपनियों में से एक है, जिसके 1100 से अधिक कस्बों और शहरों में कार्यालय हैं. कंपनी अपने ग्राहकों तक पहुंचने के लिए लगातार प्रयास कर रही है. 

इसी क्रम में आज BAGIC द्वारा कृषि जागरण पोर्टल पर अपनी माइक्रोसाइट लॉन्च करने के अलावा, डिजिटल समाधानों के साथ फसल बीमा को बढ़ावा देने हेतु एक वेबिनार आयोजित किया जाएगा.

इस वेबिनार में आशीष अग्रवाल, हेड एग्री बिजनेस एंड सीएससी, बजाज आलियांज जनरल इंश्योरेंस कंपनी, सुरेश के सेठी, फाउंडर एंड चीफ एग्ज्केटिव ऑफिसर,  इंश्योरेंस फाउंडेशन ऑफ इंडिया एंड फाउंडर डायरेक्टर आरआईए इंश्योरेंस ब्रोकर प्राइवेट लिमिटेड, विपुल बंसल, एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर, द न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी लिमिटेड, रवींद्र शर्मा, वर्टिकल हेड - प्रोजेक्ट्स एंड सीएक्स–एग्री, कृषि जागरण एंड एग्रीकल्चर वर्ल्ड के एडिटर-इन-चीफ एम.सी. डॉमिनिक और कृषि जागरण और चंद्र मोहन, प्रेसिडेंट, गर्वमेंट अफेयर्स शामिल होंगे.

लॉन्च होगी BAGIC माइक्रोसाइट

कृषि जागरण के फेसबुक पेज पर बजाज आलियांज जनरल इंश्योरेंस कंपनी (BAGIC) का वेबिनार 12 अगस्त को शाम 4 बजे डिजिटल समाधानों के साथ फसल बीमा को बढ़ावा देने हेतु आयोजित होगा. इसके साथ ही कृषि जागरण पोर्टल पर BAGIC माइक्रोसाइट भी लॉन्च होगी.

क्या है पीएम फसल बीमा योजना 

इस योजना के तहत फसल की पूर्व बुवाई से लेकर कटाई के बाद के चरण तक सभी गैर-रोकथाम वाले प्राकृतिक जोखिमों के खिलाफ किसानों के लिए व्यापक फसल बीमा कवर प्रदान किया जाता है. इस योजना ने 10 फसली सीजन पूरे कर लिए हैं और इसे राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में लागू किया जा रहा है.

क्या है फार्ममित्र ऐप

बजाज आलियांज जनरल इंश्योरेंस कंपनी " Farmitra" मोबाइल ऐप के माध्यम से लगातार पीएमएफबीवाई के तहत बीमित किसानों को बेहतर सेवाएं दे रही है. मौजूदा वक़्त में 3 लाख से अधिक किसान बीमा के साथ-साथ कृषि से संबंधित अन्य मूल्य वर्धित सेवाओं के लिए इस ऐप का उपयोग कर रहे हैं.

ऐप में तकरीबन 50 हजार किसान सक्रिय है, जिनकी पहुंच 20 कार्यात्मक सेवाओं तक मौजूद है. Farmitra लगभग 13 राज्यों में क्षेत्रीय भाषाओं में उपलब्ध होने के साथ ही पूरी तरह से मुफ्त है.

English Summary: BAGIC microsite to be launched on Krishi Jagran Portal Published on: 12 August 2021, 01:40 PM IST

Like this article?

Hey! I am कंचन मौर्य. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News