1. Home
  2. कंपनी समाचार

फसल बीमा योजना: किसानों के लिए बजाज आलियांज़ ने लॉन्च की Farm Mitra App

अगर आप भी प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (pradhan mantri fasal bima yojna) का लाभ उठाना चाहते हैं, तो आप अब और भी आसानी से ऐसा कर सकते हैं. किसानों के लिए इंश्योरेंस कंपनी बजाज आलियांज़ ने एक ऐप लॉन्च की है. इस ऐप के ज़रिए किसान बिना किसी मशक्कत के कृषि संबंधी विभिन्न तरह की जानकारी ले सकते हैं.

सुधा पाल
Crop insurance
Crop insurance

अगर आप भी प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (pradhan mantri fasal bima yojna) का लाभ उठाना चाहते हैं, तो आप अब और भी आसानी से ऐसा कर सकते हैं. किसानों के लिए इंश्योरेंस कंपनी बजाज आलियांज़ ने एक ऐप लॉन्च की है. इस ऐप के ज़रिए किसान बिना किसी मशक्कत के कृषि संबंधी विभिन्न तरह की जानकारी ले सकते हैं.

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में कैसे सहायक है यह ऐप? (How is this app helpful in Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana?)

इस Farm Mitra Mobile App के ज़रिए किसान अपनी खराब हुई फसल की जानकारी और सम्बंधित नुकसान के बारे में जानकारी दे सकते हैं. इसके साथ ही वे मुआवज़े के लिए आवेदन भी कर सकते हैं. इस तरह फसल बीमा (fasal bima yojna) के लिए भी यह मोबाइल ऐप बहुत सहायक है. फसल बीमा के साथ ही किसान वाहन बीमा भी इस ऐप से करा सकते हैं.

बजाज आलियांज़ जनरल इंश्योरेंस ऑफर (Bajaj Allianz General Insurance Offers)

  • निजी दुर्घटना- किसान किसी दुर्घटना के दौरान इंश्योरेंस का लाभ उठाकर खुद को सुरक्षित रख सकते हैं.

  • मवेशी और पशुधन बीमा पॉलिसी- किसान अपने मवेशियों और बाकी पशुओं को कई तरह के होने वाले खतरों से सुरक्षित रख सकते हैं.

  • स्टैण्डर्ड फ़ायर एंड स्पेशल पेरिल्स पॉलिसी- किसान इसके तहत अपने घर और उपकरणों को भी सुरक्षित रख सकते हैं.

  • मोटर बीमा- किसानों को उनके दो पहिया, चार पहिया और ट्रैक्टर के लिए भी कवरेज मिलता है.

  • एम केयर- किसान अपने परिवार को मलेरिया, डेंगू और मच्छरों से भी बचा सकते हैं.

कहां से डाउनलोड कर सकते हैं ऐप? (Where can I download the app?)

किसान अपने मोबाइल पर जाकर गूगल प्ले स्टोर (google play store ) से फार्म मित्र ऐप (Farm Mitra App) को डाउनलोड कर सकते हैं. बजाज आलियांज़ जनरल इंश्योरेंस कंपनी (bajaj allianz general insurance company) द्वारा लॉन्च इस mobile  ऐप (mobile app) के जरिए किसान मौसम से लेकर फसल के रोग एवं नियंत्रण के बारे में भी जानकारी ले सकते हैं. मौसम की जानकारी के तहत किसान आगामी 7 दिनों के मौसम (weather news) के बारे में भी पता लगा सकते हैं. इससे किसान सचेत होकर अपनी फसल सुरक्षा (crop protection) समय रहते ही सुनिश्चित कर सकते हैं.

ऐप में ऐसे करें रजिस्ट्रेशन (Register like this in the app)

जब आप Farm Mitra App को डाउनलोड करेंगे, तो आपको पहले पंजीकरण करना होगा. इसके लिए आप अपने नाम, गांव, राज्य, जिला जैसी सभी पूछी गईं जरूरी जानकारियों को भेज दें. इसके बाद अपने मोबाइल पर आये हुए OTP को भेजें.

आपको मिलेंगे ये विकल्प (You will get these options)

  • फसल का चयन- इसमें आप चुनी हुई अपनी फसलों के लिए सलाह ले सकते हैं. आप फसल चुनाव में परिवर्तन भी कर सकते हैं.

  • भाषा और प्रोफ़ाइल अपडेट- आप अपने मुताबिक अपनी भाषा चुन सकते हैं. इसके साथ ही आप अपनी प्रोफ़ाइल में बदलाव कर अपनी सम्बंधित जानकारी भी बदल सकते हैं. इनमें पिन कोड, राज्य, जिला, तालुका, कुल कृषि क्षेत्र शामिल हैं जिनमें आप बदलाव कर सकते हैं.

  • सलाहकार- चुनी गयी फसलों के लिए संचालन/व्यवस्था पद्धतियों के साथ सलाह भी आप ले सकते हैं.

  • फसल के नुकसान/क्षति/ हानि का दावा करें- आप होम स्क्रीन पर (home screen) पर जाकर वहां दिए गए 'क्लेम इंश्योरेंस' (claim insurance) आइकन को चुनकर अपनी फसल के नुकसान का ब्योरा दे सकते हैं.

English Summary: bajaj allianz launched mobile app farm mitra to help farmers engaged in fasal bima yojna Published on: 05 March 2020, 05:56 PM IST

Like this article?

Hey! I am सुधा पाल . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News