आजकल ग्राहकों ने महंगी और बड़े आकार वाली कार खरीदना कम कर दिया है. अब ग्राहक छोटी और बजट वाली ( Budget Cars ) पर ज्यादा ध्यान दे रगे हैं, क्योंकि इन कारों की मेंटेनेंस सस्ती पड़ती है, अच्छा माइलेज दे सकती है. इसके साथ ही पेट्रोल-डीजल का खर्चा भी कम करना पड़ता है. इतना ही नहीं, छोटी और बजट फैमिली कारों मैं अच्छा स्पेस भी मिलता. खास बात है कि बड़ी कारों की तुलना में इन कारों में कम पावरफुल इंजन आता है, इसलिए यह माइलेज भी ज्यादा देती हैं. आप इन कारों से 1 लीटर पेट्रोल में लगभग 20 से 24 किलोमीटर का सफर तय कर सकते हैं. ऐसे में आज हम आपको देश की सबसे सस्ती बी एस सिक्स कारों ( Cheap Indian BS6 Cars ) की जानकारी देने वाले हैं, जिन्हें आप आसानी से कम कीमत में खरीद सकते हैं.
रेनो क्विड (Renault Kwid)
इस कार की डिजाइन बहुत आकृषित है. इस कार को लोग काफी पसंद कर रहे हैं. इसको देश की सबसे सस्ती हैचबैक कार कहा जा रहा है. इसकी कीमत 2.92 लाख से शुरू है, जो कि Bs6 21 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है.
पढ़िए पूरी खबर : Pension Scheme: परिवार पहचान पत्र पोर्टल से जुड़ी 3 तीन सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाएं, हर महीने मिलते हैं 2,250 रुपए
हुंडई सैंटरो (Hyundai Santro)
इसको देश की नामी कार में शामिल किया गया है. यह हाल ही में फिर से लांच हुई है. अगर आप इस कार को खरीदना चाहते हैं, तो बाजार में इसकी कीमत 4.57 लाख रुपए से शुरू की गई है. यह कार 20.3 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज दे सकती है.
मारुति सुज़ुकी ऑल्टो (Maruti Alto)
यह एक बेहद पॉपुलर कार है, जिसको साल 2019 में ही लाया गया है. इसको Bs6 नॉर्म्स के हिसाब से अपडेट किया गया है. अब आप इस कार को खरीद सकते हैं. यह एक हैचबैक कार है, जो कि 22.05 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज दे सकती है. ग्राहक इस कार को सिर्फ 2.94 लाख रुपए में खरीद सकते हैं।
मारुति सुज़ुकी एस्प्रेसो (Maruti S-Presso)
इस कार को हाल ही में लांच किया गया है. यह एक माइक्रो एसयूवी है, जिसकी शुरुआती कीमत 3.7 लाख रुपए रखी गई है. यह कार बहुत ही हल्की होती है, जो कि 21.7 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है.
पढ़िए पूरी खबर : इंजन चालित पोर्टेबल स्प्रेयर से करें फसलों में कीटनाशक का छिड़काव, जानिए इसकी खासियत और कीमत
Share your comments