1. Home
  2. सरकारी योजनाएं

Pension Scheme: परिवार पहचान पत्र पोर्टल से जुड़ी 3 तीन सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाएं, हर महीने मिलते हैं 2,250 रुपए

हरियाणा सरकार द्वारा एक अहम कदम उठाया गया है. दरअसल, राज्य के मुख्यमंत्री मनोहर लाल (Chief Minister Manohar Lal) ने परिवार पहचान पत्र पोर्टल (Parivar Pehchan Patra Portal) लॉन्च किया है. इसके साथ ही सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की 3 सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं को पोर्टल के साथ जोड़ा है. यह योजनाएं काफी महत्वाकांक्षी मानी जाती हैं, जो कि वृद्धावस्था में लोगों का सहारा बनती हैं. आइए आपको इस 3 मुख्य योजनाओं की जानकारी देते हैं.

कंचन मौर्य
कंचन मौर्य
pahchan

हरियाणा सरकार द्वारा एक अहम कदम उठाया गया है. दरअसल, राज्य के मुख्यमंत्री मनोहर लाल (Chief Minister Manohar Lal)  ने परिवार पहचान पत्र पोर्टल (Parivar Pehchan Patra Portal) लॉन्च किया है. इसके साथ ही सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की 3 सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं को पोर्टल के साथ जोड़ा है. यह योजनाएं काफी महत्वाकांक्षी मानी जाती हैं, जो कि वृद्धावस्था में लोगों का सहारा बनती हैं. आइए आपको इस 3 मुख्य योजनाओं की जानकारी देते हैं.

तीन सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाएं

  • वृद्धावस्था सम्मान पेंशन योजना

  • दिव्यांग पेंशन योजना

  • विधवा व निराश्रित महिला पेंशन योजना

ये खबर भी पढ़ें: Atal Pension Yojana के लाभार्थी 1 जुलाई के पहले डाल दें खाते में पैसा, जानिए क्यों

pension

वृद्धावस्था सम्मान पेंशन योजना

इस योजना का लाभ 60 वर्ष या उससे अधिक आयु के वृद्ध व्यक्तियों को मिलता है. इसके तहत हर महीने पेंशन उपलब्ध कराई जाती है. बता दें कि इसके तहत मिलने वाली पेंशन को जनवरी 2020 से 2 हजार से बढ़ाकर 2,250 रुपए कर दिया गया है.

विधवा व निराश्रित महिला पेंशन योजना

इसके तहत जनवरी 2020 से 2 हजार रुपए मासिक राशि को बढ़ाकर 2,250 रुपए कर दिया गया है.

दिव्यांग पेंशन योजना

इस योजना का लाभ 18 वर्ष या उससे अधिक आयु के विकलांग लोगों को दिया जाता है. इसके तहत वो लोग आते हैं, जो कि 60 प्रतिशत या इससे अधिक विकलांग की श्रेणी में आते हैं. इस योजना की पेंशन राशि जनवरी 2020 से 2 हजार रुपए मासिक से बढ़ाकर 2,250 रुपए कर दी गई है.

आपको बता दें कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की इन 3 योजनाओं का देने के लिए लाभार्थियों को परिवार पहचान पत्र के जरिए पंजीकृत किया जाएगा. बता दें कि पीपीपी से इन योजनाओं को जोडऩे के बाद लाभार्थियों को पेंशन जारी करने के लिए परिवार का विवरण आसानी से उपलब्ध हो पाएगा. अगर  लाभार्थी के पास परिवार पहचान पत्र नहीं है, तो जल्द ही पहचान पत्र बनाने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी.

English Summary: Haryana government has added 3 three social security pension schemes to the Parivar Pehchan Patra Portal Published on: 29 June 2020, 08:35 IST

Like this article?

Hey! I am कंचन मौर्य. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News