देश के कई हिस्सों में गर्मी का कहर तो कहीं बाढ़ का कोहराम मचा हुआ है. देखा जाए, तो पिछले कुछ दिनों की तुलना में असम में रहने वाले लोगों के लिए बाढ़ से थोड़ी बहुत राहत देखने को मिली है.
जहां एक तरफ बाढ़ की खतरनाक स्थिति बनी हुई है. वहीं, दिल्ली में भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है. तो आइए सबसे पहले देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के मौसम का हाल जानते हैं...
दिल्ली में आज होगी बारिश (It will rain in Delhi today)
मौसम विभाग के अनुसार, आज यानी 27 जून, 2022 को दिल्ली के कई इलाकों में बादल छाए रहेंगे और साथ ही हल्की बूंदाबांदी होने के साथ तेज हवाएं चलने की भी संभावना जताई जा रही है. मौसम विभाग का यह भी कहना है कि 30 जून को दिल्ली में तेज बारिश होने की आशंका है. जिसे देखते हुए IMD ने पहले ही कई इलाकों के लिए येलो अलर्ट जारी कर दिया है.
राजस्थान के कई जिलों में येलो अलर्ट जारी (Yellow alert issued in many districts of Rajasthan)
रविवार के दिन भारत के कई राज्यों में पूरे दिन गर्मी और उमस बनी रही, जिसके चलते आमजन हीटवेव (heatwave) से परेशान होते रहे हैं. इस भीषण गर्मी से निजात पाने के लिए लोगों की नजरें अब बारिश पर टिकी हैं. मौसम विभाग की ताजा अपडेट के अनुसार, राजस्थान के कई जिलों बांसवाड़ा, बारां, डूंगरपुर, झालावाड़, प्रतापगढ़, राजसमंद, सिरोही, उदयपुर आदि में 30 से 40 किलोमीटर की तेज हवाओं के साथ बरसात होने की आशंका है. जिसके कारण मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए येलो अलर्ट (yellow alert) जारी कर दिया है. इन दिनों पारे में ज्यादा फर्क नहीं आएगा. मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले कुछ दिनों तक पारा 31 से 40 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है.
ये भी पढ़ें : कहीं गर्मी का कहर तो कहीं बाढ़ का प्रकोप, दिल्ली में जल्द देगा मानसून दस्तक
असम में बाढ़ की स्थिति में सुधार (Flood situation improving in Assam)
पिछले कुछ दिनों से असम के कई जिलों में बाढ़ के कारण खतरनाक स्थिति बनी हुई है. राज्य में अब तक बाढ़ की वजह से 25 लाख से अधिक लोग प्रभावित है, लेकिन देखा जाए, तो कुछ जिलों में अब बाढ़ की स्थिति में सुधार है. नदियों का जलस्तर कम होने लगा है. बता दें कि राज्य के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने भी प्रभावित जिलों का दौरा किया.
Share your comments