1. Home
  2. मौसम

Weather update: कहीं गर्मी का कहर तो कहीं बाढ़ का प्रकोप, दिल्ली में जल्द देगा मानसून दस्तक

देश की राजधानी में लोग भीषण गर्मी की मार झेल रहे हैं, जिससे 28 जून के बाद राहत मिलने के आसार हैं, तो वहीं दूसरी तरफ असम में बाढ़ के चलते मृतकों का आंकड़ों 118 पहुंच गया है.

निशा थापा
28 जून को बारिश होगी
28 जून को बारिश होगी

देश के कई हिस्सों में मानसून दस्तक दे चुका है जिसके चलते असम, मेघालय में बाढ़ की स्थिति  बनी हुई है, मगर देश की राजधानी दिल्ली में अभी भी 2 दिनों तक गर्मी से राहत मिलने के कोई आसार नजर नहीं आ रहे हैं. दिल्लीवासियों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ रहा है, तो वहीं पिछले हफ्ते हुई बारिश से लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत तो मिली थी, मगर अब सबको इंतजार है तो केवल बारिश का.

मौसम विभाग की मानें तो आज भी तापमान 40 डीग्री के आसपास रहने की संभावना है तो वहीं बीते शनिवार अधिकतम तापमान 40.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

2 दिन बाद होगी बारिश (rain will on 28 June)

मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में सोमवार को आंशिक रूप से बादल छाये रहने की संभावना है तो वहीं अधिकतम तापमान 40 और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री रहने के आसार हैं. बात करें बारिश की तो मौसम विभाग का मानना है कि 28 जून यानि की मंगलवार से दिल्ली एनसीआर समेत आसपास के राज्यों में हल्की बारिश शुरू हो जाएगी.

बारिश के बाद तापमान में बदलाव देखने को मिलेगा जिससे अधिकतम तापमान 37 डिग्री के आसपास रहेगा. तो वहीं 30 और 31 जून को तेज हवाओं के साथ भारी बारिश होने की संभावना है.

असम में बाढ़ का प्रकोप जारी (Flood outbreak continues in Assam)

असम में बाढ़ का प्रकोप जारी है, जिसके चलते लाखों लोग बेघर हो गए है तो वहीं अब तक 118 लोगों में अपनी जान गवांई है. बता दें कि सबसे भयानक स्थिति असम के सिलचर की है जहां बीते 24 घंटे में 10 लोगों की जान चली गई.

यह भी पढ़ें : Weather Today: दिल्ली में बढ़ेगा तापमान, आज इन राज्यों में होगी बारिश

सेना तथा एनडीआरएफ (NDRF) के जवान राहत बचाव कार्य में जुटे हुए है, वायु सेना हेलीकाप्टर के जरिए बाढ़ पीड़ितों के लिए खाना पहुंचा रही है. राज्य के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा भी समय–समय पर बाढ़ग्रस्त इलाकों को मुआयने कर रहे हैं.

English Summary: weather update Delhi will rain on 28 and Assam is grappling with floods Published on: 26 June 2022, 10:34 AM IST

Like this article?

Hey! I am निशा थापा . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News