देशभर में अब मौसम बदलने के साथ ही सर्दी भी बढ़ने लगी है. वही पहाड़ी राज्यों के ऊपरी इलाकों में बर्फबारी और निचले इलाकों में बारिश का दौर जारी है. जबकि उत्तर भारत के राज्यों में सुबह के वक्त कोहरा देखने को मिल रहा है. ऐसे मे चलिए जानते है कि आपके शहर में आज का मौसम कैसा रहने वाला है-
दिल्ली में प्रदूषण हुआ कम, जानें कैसा रहेगा आज का मौसम
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बुधवार को वायु गुणवत्ता 'बहुत खराब' से 'खराब' श्रेणी में दर्ज की गई. ऐसे में देखें तो पहले के मुकाबले दिल्ली के प्रदूषण में थोड़ी कमी नजर आ रही है. इसकी वजह बीती रात अनुकूल गति से हवा चलना और आसपास के कुछ इलाकों में हल्की बारिश का होना है. साथ ही पराली जलाने के मामलों में भी कमी देखने को मिल रही है. आज दिल्ली में न्यूनतम तापमान 17 डिग्री और अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. इसके बाद 11 नवंबर से तापमान में हल्की गिरावट की संभावना है.
पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी का दौर जारी
अगर बात पहाड़ी राज्यों के मौसम की करें तो पहाड़ी राज्यों के ऊपरी इलाकों में अब हर रोज बर्फबारी देखने को मिल रही है. हर रोज अलग-अलग राज्यों से बर्फबारी की खबरे सामने आती रहती हैं. बीते दिन जम्मू-कश्मीर के पुंछ में मुगल रोड इलाके में भारी बर्फबारी देखने को मिली. इसके बाद यहां का मौसम सर्द हो गया है. वही बुधवार को हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में रोहतांग और लाहौल-स्पीति की ऊंची पहाड़ियों पर भारी बर्फबारी हुई.
अगर बात उत्तराखंड के मौसम की करें तो केदारनाथ, बद्रीनाथ, चमोली, गंगोत्री, यमुनोत्री सहित उत्तरी हिस्सों के कई इलाकों में बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई गई है. वहीं, लद्दाख, जम्मू कश्मीर और हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में भी आज हल्की से मध्यम बारिश के साथ बर्फबारी देखने को मिल सकती है.
जानें, बाकी राज्यों के मौसम का हाल
आज गुरुवार को हरियाणा और उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में हल्की से मध्यम तीव्रता की बारिश के आसार जताए गए हैं.
वहीं स्काईमेट वेदर के मुताबिक,आज 10 नवंबर गुरुवार को तमिलनाडु, केरल,अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से अलग-अलग स्थानों में मध्यम बारिश देखने को मिल सकती है.
Share your comments