1. Home
  2. मौसम

Today’s Weather: यूपी -बिहार समेत उत्तर भारत में बदला मौसम का मिजाज, देर रात महसूस हुए भूकंप के झटके, इन राज्यों में होगा हिमपात

दिल्ली, यूपी, बिहार समेत पूरे उत्तर भारत में तेजी के साथ करवट ले रहा है मौसम, पहाड़ी राज्यों में होगा हिमपात. तो वहीं देर रात नेपाल में आए भूकंप से कांपी उत्तर भारत की धरती....

निशा थापा
ऊंचे क्षेत्रों में बर्फबारी की संभावना
ऊंचे क्षेत्रों में बर्फबारी की संभावना

दिल्ली में खिली धूप: दिल्ली वासियों को प्रदूषण से थोड़ी राहत मिली है. बता दें कि मंगलवार को राजधानी में प्रदूषण का स्तर काफी अधिक था, जिसके बाद आज यानी बुधवार को दिल्ली में हल्की धूप खिली हुई है. हालांकि वायु की गुणवत्ता अभी भी खराब श्रेणी में बनी हुई है.  मौसम विभाग की मानें तो आज दिल्ली में न्यूनतम तापमान 17 डिग्री तथा अधिकतम तापमान 30 डिग्री रहने की संभावना है. इसके साथ ही राजधानी में 9 और 10 नवंबर को हल्की बूंदाबांदी हो सकती है.

यूपी बिहार में ठंड होगी शूरू

मौसम अब यूपी- बिहार में करवट ले रहा है. बिहार में कड़ाके की ठंड का अहसास शुरू होने वाला है. मौसम विभाग की मानें तो पटना में आने वाले कुछ दिनों में तापमान में 3 से 5 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट आ सकती है, जिससे हवा में ठंडक और बढ़ सकती है. इसके अलावा लखनऊ में आज अधिकतम तापमान 31 डिग्री तथा न्यूनतम तापमान 19 डिग्री रहने की संभावना है. साथ ही आने वाले दिनों में राजधानी कोहरे की चपेट में आ सकती है.

पहाड़ी क्षेत्रों में यहां गिरेगी बर्फ

नवंबर में पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी का दौर शुरू हो चुका है. मौसम विभाग की मानें तो 9 और 10 नवंबर को हिमाचल व जम्मू कश्मीर में घने बादल रहने की संभावना है तथा ऊंचे क्षेत्रों में बर्फबारी हो सकती है. बता दें कि कश्मीर घाटी के पहलगाम, काजीगुंड, गुलमर्ग व श्रीनगर और हिमाचल के चंबा, उना, लाहौल-स्पीति, धर्मशाला, कुल्लू-मनाली में भारी बर्फबारी हो सकती है. तो वहीं उत्तराखंड के चार धाम केदारनाथ, बद्रीमनाथ, गंगोत्री, यमनोत्री और चमोली में बारिश के साथ बर्फबारी की संभावना है.

महसूस हुए भूकंप के झटके

कल रात 2 बजे नेपाल में 6.6 तीव्रता का भूकंप आया, जिससे दिल्ली, गाजियाबाद, गुरुग्राम और लखनऊ सहित उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में झटके महसूस किए गए. बता दें कि भूकंप का केंद्र नेपाल में था, जिससे वहां के दोती जिले में मकान गिरने से  6 लोगों की मौत हो गई. भूकंप के झटके नेपाल की सीमा से लगे उत्तराखंड के पिथौरागढ़ से 90 किमी दक्षिण पूर्व में आए. जिससे भारत में जान माल की हानि की कोई खबर नहीं आई. बता दें कि इससे पहले भी मंगलवार शाम दो भूकंप आए थे, जिनकी तीव्रता क्रमश: 4.9 और 3.5 थी.

इन राज्यों में बारिश के आसार

  • अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है.

  • हिमाचल प्रदेश, जम्मू- कश्मीर और लद्दाख में छिटपुट बिजली गिरने के साथ व्यापक बर्फबारी या बारिश होने की संभावना है.

  • तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में गरज के साथ व्यापक बारिश हो सकती है. 

यह भी पढ़ें: Mausam Updates: मौसम का ट्रिपल अटैक जारी, जानें आपके शहर में गुरु पर्व के दिन कैसा रहेगा वेदर

  • केरल, माहे और लक्षद्वीप में गरज के साथ छिटपुट बौछारें पड़ने की संभावना है.

  • पश्चिमी राजस्थान, आंध्र प्रदेश, तटीय कर्नाटक और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में वर्षा हो सकती है.

  • उत्तर और मध्य भारत में सुबह-सुबह घना कोहरा छाने की संभावना है.

English Summary: Today's Weather: UP-Bihar and North India have changed weather patterns, earthquake tremors felt late at night Published on: 09 November 2022, 10:28 AM IST

Like this article?

Hey! I am निशा थापा . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News