1. Home
  2. मौसम

Weekend Winter Weather: उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड शुरू! दक्षिण भारत के राज्यों में बारिश, जानें आपके शहर में कैसा रहेगा मौसम

अभी दिसंबर का पहला सप्ताह ही चल रहा है और पूरे उत्तर भारत के लोग कड़ाके की ठंड महसूस करने लगे हैं. वही दक्षिण के राज्यों में अभी भी बारिश थमने का नाम नहीं ले रही है.

अनामिका प्रीतम

पूरे उत्तर भारत में दिसंबर महीने की शुरुआत होते ही सर्दी बढ़ गई है. दिल्ली और आसपास के इलाके तो आज सुबह घने कोहरे की चादर में लिपटे नजर आएं. वहीं यूपी, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब सहित अलग-अलग राज्यों में लगातार न्यूनतम तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है. मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दिनों में न्यूनतम तापमान और नीचे लुड़क जायेगा और जल्द ही कड़ाके की ठंड की दस्तक होगी. चलिए जानते हैं देशभर के मौसम का हाल-

दिल्ली के ताजा मौसम का हाल    

दिल्ली में आज सुबह कोहरे के कारण विजिबिलिटी काफी कम रही है. दिल्ली के कई इलाके कोहरे की सफेद चादर में लिपटे नजर आए. वहीं प्रदूषण का स्तर भी दिल्ली में बेहद खराब बना हुआ है. सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के मुताबिक आज सुबह करीब 8 बजे दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 332 रिकॉर्ड किया गया. इस दौरान सबसे ज्यादा दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में AQI 406 दर्ज किया गया. अगर तापमान की बात करें तो यहां आज शनिवार को न्यूनतम तापमान 8 डिग्री और अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. एनसीआर के इलाकों में भी मौसम कुछ ऐसा ही बना रहेगा.

जानें, बाकि राज्यों के मौसम की जानकारी

पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू कश्मीर के कुछ इलाकों में बर्फबारी देखने को मिल सकती है. इसके साथ ही मौसम विभाग ने अगले दो-तीन दिनों में तापमान में और गिरावट की संभावना व्यक्त की है.

वही अगर बारिश को लेकर जारी पूर्वानुमान की बात करें तो मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 3 से 4 दिनों के दौरान तमिलनाडु, केरल, लक्षद्वीप और कर्नाटक में बारिश के आसार हैं. आज शनिवार यानी 3 दिसंबर को तमिलनाडु के कई इलाकों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है.

ये भी पढ़ें- मौसम का पूर्वानुमान: ठंड का बढ़ता आलम जारी, झरने का पानी बना बर्फ, जानें दिल्ली, यूपी, बिहार सहित देशभर का ताजा वेदर

स्काईमेट वेदर की मानें तो आज शनिवार को तमिलनाडु, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश के साथ एक या दो स्थानों पर मध्यम बारिश की संभावना है. इसके अलावा, केरल, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश के कई इलाकों में छिटपुट हल्की बारिश देखने को मिल सकती है. वहीं जम्मू कश्मीर के ऊपरी इलाकों में भी हल्की बारिश संभव है.

अगर बात उत्तर प्रदेश और बिहार के मौसम की करें तो यहां पछुआ हवा चलने की वजह से ठंड बढ़ गई है. आज उत्तर प्रदेश में औसत न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. वही बिहार में औसत न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से 14 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने के आसार हैं.

English Summary: Weekend Winter Weather: Severe cold starts in North India! Rain in the states of South India, know how the weather will be in your city Published on: 03 December 2022, 10:35 AM IST

Like this article?

Hey! I am अनामिका प्रीतम . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News