1. Home
  2. मौसम

Weather Update: दिल्ली में इस दिन से शुरू होगी कंपाने वाली ठंड, UP में प्रदूषण की स्थिति खराब

दिल्लीवासियों को अभी कुछ हफ्ते और कंपाने वाली सर्दी से राहत है. लेकिन इस समय उत्तर प्रदेश के कई जिलों में प्रदूषण का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. यहां जानें अपने शहर में मौसम का हाल...

लोकेश निरवाल
दिल्ली में इस दिन शुरू होगी कंपाने वाली ठंड
दिल्ली में इस दिन शुरू होगी कंपाने वाली ठंड

दिसंबर का महीना शुरू होते हुए उत्तर भारत में सर्दी ने भी अपना रूप दिखाना शुरू कर दिया है. देशभर के विभिन्न राज्यों में सुबह के समय घना कोहरा छाने लगा है.

आपको बता दें कि आज यानी रविवार की सुबह दिल्ली-NCR के ज्यादातर इलाके कोहरे की चादर में लिपटे हुए हैं. इसके अलावा दिल्ली, यूपी, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब और अन्य कई राज्यों में तापमान भी तेजी से कम हो रहा है. तो आइए जानते हैं मौसम विभाग के मुताबिक, आज देशभर में मौसम का हाल कैसा रहने वाला है.

जानें दिल्ली में कब शुरू होगी कंपाने वाली ठंड?

दिल्ली में आज सुबह की शुरुआत हल्के कोहरे के साथ हुई है. तापमान की बात करें तो IMD की रिपोर्ट के अनुसार, अधिकतम तापमान 26 डिग्री और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा. देखा जाए तो अभी दिल्ली में कंपाने वाली सर्दी शुरू नहीं हुई है. इसके लिए दिल्लीवासियों को थोड़ा और इंतजार करना पड़ सकता है. मौसम विभाग की रिपोर्ट की मानें, तो दिसंबर महीने के तीसरे हफ्ता से पहले दिल्ली वालों को कड़ाके की सर्दी महसूस नहीं होगी पर इसके बाद दिल्ली के कई हिस्सों में कंपाने वाली ठंड पड़ना शुरू हो सकती है.

दिल्ली के सोनिया विहार में सुबह के समय कोहरा
दिल्ली के सोनिया विहार में सुबह के समय कोहरा

पहाड़ों पर जारी है बर्फबारी का कहर

पिछले कुछ दिनों से पहाड़ी क्षेत्रों पर लगातार हो रही बर्फबारी की वजह से मैदानी इलाकों में सर्दी बढ़ना शुरू हो गई है. यूपी और अन्य क्षेत्रों में बर्फबारी का असर देखने को मिल रहा है. देखा जाए तो कई जगहों पर तो शीतलहर भी चल रही है. आज उत्तर प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है. रात के समय तापमान में गिरावट के साथ ठंड में वृद्धि हो सकती है.

UP के कई जिलों में वायु प्रदूषण की स्थिति बेहद खराब

मौसम विभाग ने यूपी के कई जिलों के लिए वायु प्रदूषण की स्थिति को भी ध्यान में रखते हुए चेतावनी जारी की है. दरअसल, इन दिनों मेरठ, गाजियाबाद, सहारनपुर, नोएडा, बुलंदशहर, हापुड़, मुजफ्फरनगर और बागपत जिलों में वायु प्रदूषण सबसे बुरे हालात पर है. देखा जाए तो कई लोगों को इन जिलों में सांस लेने में भी परेशानी हो रही है. ऐसे में लोगों को मास्क पहनने की सलाह दी जा रही है. ताकि वह जितना हो सके अपने आप को सुरक्षित रख सकें.

देश के बाकी राज्य में मौसम का हाल

मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले 3 से 4 दिनों में तमिलनाडु, केरल, लक्षद्वीप और कर्नाटक में बारिश होने की संभावना जताई जा रही है. इसी के साथ इन राज्यों में हल्की बारिश होने से ठंड में बढ़ोतरी हो सकती है. अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के कुछ हिस्सों में आज हल्की बारिश के साथ हवा चलने की संभावना जताई जा रही है. 

English Summary: Shivering cold will start in Delhi from this day, pollution situation worsens in UP Published on: 04 December 2022, 10:33 AM IST

Like this article?

Hey! I am लोकेश निरवाल . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News