देशभर के अधिकांश राज्यों में अभी से बढ़ती गर्मी ने लोगों को परेशान कर दिया है. मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 4 से 5 दिनों के दौरान कई राज्यों में हीटवेव की भी संभावना है. हालांकि इस बीच मौसम विभाग ने कुछ राज्यों में बारिश की संभावना भी जताई है. एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से बारिश देखने को मिल सकती है. ऐसे में चलिए जानते हैं देशभर के मौसम का हाल-
दिल्ली के मौसम का हाल
अगर बात राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के मौसम की करें तो आज शनिवार के लिए मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर की कुछ जगहों पर लू चलने का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग की मानें तो लू का प्रकोप उत्तरी दिल्ली, उत्तर पश्चिमी दिल्ली, उत्तर पूर्वी दिल्ली और फरीदाबाद में देखने को मिल सकता है. हालांकि 18 अप्रैल को बारिश की संभावना जताई गई है जिससे गर्मी से थोड़ी राहत की संभावना है. यहां आज न्यूनतम तापमान 21 डिग्री और अधिकतम तापमान 40 डिग्री रहने के आसार हैं. कल के बाद अधिकतम तापमान और बढ़ने की संभावना है. ये 41 डिग्री तक पहुंच जायेगा.
राजस्थान में पारा पहुंचा 42 डिग्री के पार
अगर बात राजस्थान के मौसम की करें तो यहां का तापमान 42 डिग्री के पार पहुंच गया है. मौसम विभाग की मानें तो शुक्रवार को राज्य का सबसे गर्म स्थान श्री गंगानगर रहा, जहां अधिकतम तापमान 42.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. यहां आज का अधिकतम तापमान भी 42 डिग्री के पार पहुंचने की संभावना है. हालांकि इसके बाद गर्मी से थोड़ी राहत मिलेगी. मौसम विभाग की मानें तो 18 अप्रैल से एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के आसार हैं, जिसके प्रभाव से जोधपुर, बीकानेर और अजमेर के अलग-अलग जगहों पर गरज के साथ हल्की बारिश संभव है.
ये भी पढ़ें: Weather Update: दिल्लीवासियों को लगेंगे लू के थपेड़े, जानें अगले 5 दिन कहां होगी बारिश
जानें बाकि राज्यों के मौसम का हाल
मौसम विभाग की मानें तो 16 अप्रैल से पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र और आसपास के मैदानी इलाकों में बारिश की संभावना है. महाराष्ट्र के कई हिस्सों में आज बारिश की संभावना है. इसके अलावा तेलंगाना, मध्य प्रदेश, कर्नाटक और केरल के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ ही गरज के आसार हैं.
Share your comments