क्रिसमस की तैयारियां जोर-शोर से शुरू हैं और उत्तरभारत के मौसम में भी ठंड परिवर्तन शुरू हो गया है. सुबह-सुबह धुंध और शीतलहर का असर देखने को मिल रहा है. जिस वजह से रास्ते, सड़कें तक साफ दिखनी बंद हो गई हैं. वाहनचालकों ने भी अब वाहनों की स्पीड धीमी करने शुरू कर दी है. ऊपर से सुबह की ठिठुरन ने लोगों का घर से बाहर तक निकलना कम करवा दिया है. एक दम से बड़ी इस ठंड ने बहुत जल्दी अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है.
अगर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की बात करें तो मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ घंटो में दो पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) देखने को मिल सकते हैं. जोकि 26 से 30 दिसंबर के आस पास एंट्री ले सकते हैं. जिस वजह से पहाड़ी क्षेत्रों में जमकर बर्फ़बारी हो सकती है और नीचे के मैदानी क्षेत्रों में बारिश और तेज गति से हवाएं चल सकती हैं. जिसके चलते ठंड से कुछ हद तक राहत मिल सकती है. मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ के जाने के बाद दोबारा से कड़ाके की ठंड पड़ना शुरू हो जाएगी.
इसके अलावा अगर बात करें, पंजाब, हरियाणा और यूपी राज्यों कि तो वहां के कुछ हिस्सों और पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ स्थानों पर हांडकंपा देने वाली ठंड पड़ सकती है साथ ही उत्तरी राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, बिहार, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम और त्रिपुरा में घना कोहरा छाया रहने के आसार बने हुए हैं. अगर हम अगले 24 घंटों के मौसम की बात करें, तो नवी मुंबई, ठाणे, ओडिशा, गोवा समेत कई इलाकों में भरी बारिश की उम्मीद है. ऐसे में आइए जानते हैं कि निजी मौसम एजेंसी स्काईमेट के अनुसार देशभर में अगले 24 घंटे के दौरान किस तरह की मौसमी गतिविधियां रह सकती हैं.
आने वाले 24 घंटों के मौसम की संभावित गतिविधियां
-
अगले 24 घंटों के दौरान अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभवना है.
-
तटीय आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु में एक या दो स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है.
-
इसके अलावा 26 और 27 दिसंबर को पश्चिमी हिमालय में हल्की बारिश और हिमपात संभावना है.
ये भी पढ़ें:मौसम ने फिर मारी पलटी, दिल्ली, उत्तर प्रदेश समेत भारत के इन हिस्सों में बारिश की संभावना
-
पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों और पूर्वी उत्तर प्रदेश के एक या दो स्थानों पर कोल्ड डे से लेकर अत्यधिक कोल्ड डे की स्थिति की संभावना है.
-
पंजाब और हरियाणा में घना से बहुत घना कोहरा और दिल्ली, उत्तरी राजस्थान, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, बिहार के कुछ हिस्सों, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम और त्रिपुरा में घना कोहरा छाए रह सकता है.
Share your comments