1. Home
  2. मौसम

Weather Report Today: मौसम ने फिर मारी पलटी, दिल्ली, उत्तर प्रदेश समेत भारत के इन हिस्सों में बारिश की संभावना

मार्च का महीना शुरू हो गया है, जिसके चलते देशभर के इलाकों में मौसम में एक बार फिर पलटी मारी है. तो चलिए आपको देश के अन्य राज्यों के मौसम का हाल (Weather Report Today) बताते हैं.

कंचन मौर्य
Weather Update Today on 2nd March 2022
Weather Update Today on 2nd March 2022

मार्च का महीना शुरू हो चुका है. इस दौरान देशभर के इलाकों में मौसम में एक बार फिर पलटी मारी है. तो चलिए आपको देश के अन्य राज्यों के मौसम का हाल (Weather Report Today) बताते हैं. अगर उत्तर भारत के इलाकों की बात करें, तो यहां कई इलाकों में मौसम में एक बार फिर बदलाव देखा जा रहा है.

वहीं, राष्ट्रीय राजधानी में न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज़ ही. भारत मौसम विभाग विभाग (IMD) के अनुसार, आज दिल्ली का न्यूनतम तापमान सामान्य से 3 डिग्री कम 9.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. इसके अलावा सुबह हवा में आर्द्रता का स्तर 85% रहा है.

वहीं, अगर राजस्थान के कुछ हिस्सों की बात करें, तो बारिश होने की संभावना जताई गई है. आईएमडी (IMD) के मुताबिक, दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान के ऊपर एक प्रेरित परिसंचरण तंत्र बनने की प्रबल संभावना है. इसका प्रभाव बीकानेर, गंगानगर, हनुमानगढ़, जैसलमेर, चूरु, नागौर, सीकर तथा झुंझुनू जिलों के कुछ हिस्सों पर होगा. इस कारण 2 मार्च को दोपहर के बाद बारिश हो सकती है. इसके अलावा जयपुर का मिनिमम टेम्प्रेचर 14 डिग्री सेल्सियस और मैक्सिमम टेम्प्रेचर 28 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. आगे देश के बाकी राज्यों के तापमान का हाल जानिए.

आज कितना रहेगा तापमान? (Temperature Today)

शहर      

 

न्यूनतम तापमान

अधिकतम तापमान

दिल्ली

10.0 

26.0

श्रीनगर

3.0  

11.0

अहमदाबाद  

19.0 

36.0

भोपाल

15.0 

31.0

 

चंडीगढ़

11.0  

28.0

 

देहरादून     

10.0 

26.0

 

जयपुर

 

14.0 

28.0

शिमला

6.0

15.0 

मुंबई

19.0 

33.0

लखनऊ

 

13.0 

29.0

गाजियाबाद  

 

15.0 

27.0

जम्मू 

 

12.0 

22.0

लेह  

 

-9.0 

3.0

पटना 

 

14.0 

30.0

 ये खबर भी पढ़ें: Weather Today: पंजाब, हरियाणा, दिल्ली समेत इन राज्यों में बदलेगा मौसम का मिजाज

इन इलाकों में बारिश की संभावना (Chance of rain in these areas)

जानकारी मिली है कि दक्षिण-पूर्वी बंगाल की खाड़ी और दक्षिण अंडमान सागर के ऊपर निम्न दबाव का क्षेत्र बन गया है. इसके चलते अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के दक्षिणी हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. इसके अलावा यूपी के कई हिस्‍सों में बारिश हो सकती है.

English Summary: Weather Report Today, Chance of rain in these parts of India including Delhi, Uttar Pradesh Published on: 02 March 2022, 10:21 AM IST

Like this article?

Hey! I am कंचन मौर्य. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News