Weather Today: देश के कुछ राज्यों के मौसम में बदलाव के साथ हल्की सर्दियों की शुरुआत हो गई है. मौसम विभाग के अनुसार एक बेहद हल्के पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव की वजह से पहाड़ी इलाकों में मौसम बदलने वाला है. वहीं, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर के ऊंचाई वाले इलाकों पर हल्की बारिश या बर्फबारी होने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार पहाड़ी इलाकों में बारिश या बर्फबारी होने का असर मैदानी इलाकों पर भी साफ नजर आएगा. विशेषरूप से दिल्ली-एनसीआर के इलाकों में ठंड तेजी से बढ़ेगी.
इसके अलावा, अगले 5 दिनों के दौरान केरल और माहे और तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल के कई स्थानों पर गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है और उसके बाद इसमें कमी आने की संभावना है. ऐसे में आइए मौसम विभाग के अनुसार जानते हैं अगले 24 घंटों के दौरान देशभर में कैसा रहेगा मौसम-
अगले 24 घंटों के दौरान कैसा रहेगा मौसम
स्काईमेट वेदर के अनुसार, अगले 24 घंटों के दौरान, दक्षिणी कर्नाटक, तमिलनाडु, केरल, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक या दो जगहों पर भारी बारिश होने की संभावना है. वहीं, तटीय आंध्र प्रदेश, गोवा और तटीय कर्नाटक में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. जबकि, सिक्किम और जम्मू-कश्मीर में अलग-अलग स्थानों पर हल्की बारिश होने की संभावना है. इसके अलावा, 24 घंटों के बाद दक्षिणी ओडिशा में हल्की बारिश होने की संभावना है. जबकि, दिल्ली और एनसीआर में वायु प्रदूषण का उच्च स्तर जारी रहने की आशंका है.
हिमाचल और उत्तराखंड में कैसा रहेगा मौसम?
हिमाचल में 2 और 3 नवंबर से ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बर्फबारी का पूर्वानुमान है. इसी दौरान जम्मू कश्मीर के ऊंचाई वाले इलाकों पर हल्की बारिश या बर्फबारी हो सकती है. उत्तराखंड में भी नंवबर महीने के पहले हफ्ते में मौसम बिगड़ने का अनुमान जताया गया है. इसका असर मैदानी इलाकों में भी नजर आएगा.
ये भी पढ़ें: अगले 5 दिनों तक इन इलाकों में होगी बारिश, जानें यूपी-पंजाब समेत अन्य राज्यों में कैसा रहेगा मौसम?
दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम?
आईएमडी के मुताबिक, दिल्ली-NCR के इलाकों में बारिश के आसार तो नहीं हैं लेकिन ठंड बढ़ती जाएगी. दिल्ली में पहली से लेकर छह नवंबर तक सुबह के वक्त धुंध नजर आएगी. पहली नवंबर को न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस जबकि अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा. चार नवंबर से न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस पर आ जाएगा.
Share your comments