दिवाली के बाद से अब मौसम में बदलाव होने शुरू हो गए है कहीं हल्की ठंड असर दिखाना शुरू कर रही है तो कहीं अभी भी हल्की से मध्यम बारिश होने की उम्मीद जताई जा रही है. अगर बात करें, चक्रवाती तूफान ‘महा’ कि तो उसने अपना असर तेज कर दिया है. मौसम विभाग के अनुसार गुजरात के दक्षिणी हिस्सों में महा तूफान कि वजह से भारी बारिश होने कि उम्मेद जताई जा रही है.मौसम विभाग के अधिकारी ने बताया कि महा आने वाले 24 घंटों में उत्तर-पश्चिम दिशा की तरफ बढ़ सकता है। जिस कारण ये तूफान 2 से 4 नवंबर के दौरान उत्तर पश्चिम हिस्सों में बेहद प्रचंड चक्रवाती तूफान में तब्दील हो सकता है. अगर बात करें, राजधानी दिल्ली कि तो आज सुबह धुंध और ज्यादा घनी हो गयी. ऐसे में आइए निजी मौसम एजेंसी स्काइमेट के अनुसार जानते है आने वाले 24 घंटों के दौरान होने वाली मौसमी गतिविधियों के बारे में –
देश भर में बने मौसमी सिस्टम
चक्रवात महा पूर्व-मध्य अरब सागर पर बना हुआ है. बांग्लादेश और इससे सटे हिस्सों पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बन गया है. इसके साथ ही एक पश्चिमी विक्षोभ उत्तरी पाकिस्तान और इससे सटे जम्मू और कश्मीर में दिखाई दे रहा है.अगर बात करें, एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र मध्य पाकिस्तान और इससे सटे इलाकों पश्चिमी राजस्थान पर बना हुआ है. पूर्वी राजस्थान के ऊपर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है.
आने वाले 24 घंटों के दौरान संभावित मौसमी गतिविधियां
आने वाले 24 घंटों के दौरान, महाराष्ट्र, तटीय आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु में मध्यम बारिश होने की उम्मीद है. कर्नाटक, तेलंगाना में कुछ इलाकों में हल्की बूंदा -बांदी होने की संभावना है. इसके साथ ही केरल, गुजरात, दक्षिण मध्य प्रदेश, जम्मू और कश्मीर, पश्चिम राजस्थान के कुछ भागों में हल्की बारिश होने की उम्मीद है. पूर्वोत्तर भारत में कई जगाहों पर बारिश होने की संभावना दिखाई दे रही है.अगर बात करें, कर्नाटक, महाराष्ट्र, गुजरात तट पर समुद्र की स्थिति खराब होगी, उत्तर कर्नाटक, महाराष्ट्र और गुजरात तट पर 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से 40-50 किमी प्रति घंटे की तेज हवा चलने की उम्मीद है. इसके अलावा, दिल्ली में प्रदूषण ’खराब’ श्रेणी में रहेगा.
Share your comments