दक्षिण पश्चिम मानसून अगले 24 घंटों के दौरान बंगाल की खाड़ी, दक्षिण अंडमान सागर और निकोबार द्वीप के कुछ हिस्सों की ओर आगे बढ़ सकता है. अगले पांच दिनों तक पूर्वोत्तर भारत में गरज-चमक व तेज हवा के साथ बारिश जारी रहने की संभावना है. आज अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, असम और मेघालय में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा होने का अनुमान है. मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमानों में बताया है कि आज पश्चिम बंगाल, सिक्किम, ओडिशा, झारखंड और बिहार में अलग-अलग स्थानों पर तेज हवा चल सकती है.
इन इलाकों में अधिकतम तापमान
आज उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, पंजाब, गुजरात और केरल में मौसम साफ पूरी तरह से साफ रहेगा. यहां के लोग अधिकतम तापमान का सामना कर सकते हैं. गुरुवार को इन इलाकों में अधिकतम तापमान 38-42 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा। आज भी यहां मौसम का हाल ऐसा ही रहने वाला है. मौसम विभाग ने बताया है कि आज उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, जम्मू, लद्दाख और देश के कई इलाकों में गरज-चमक के साथ बारिश की स्थिति बन रही है.
इन इलाकों में तापमान बढ़ने का अनुमान
वहीं, अगले पांच दिनों के दौरान महाराष्ट्र में अधिकतम तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने की संभावना है. अगले 48 घंटों में उत्तर पश्चिम और मध्य भारत के कई हिस्सों में अधिकतम तापमान में कोई महत्वपूर्ण बदलाव नहीं होने की संभावना है.
इसके बाद 2-4 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि हो सकती है. इसके अलावा, दक्षिण उत्तर प्रदेश, पश्चिमी राजस्थान और उत्तरी मध्य प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में 20 से 22 मई को लू चलने की संभावना है.
Share your comments