देश के मौसम में तेजी से बदलाव देखने को मिल रहा है. पहाड़ी राज्यों में जहां बर्फबारी के कारण कड़ाके की ठंड पड़ रही है तो वहीं, उत्तर भारत के मैदानी राज्यों में भी इसका असर देखने को मिल रहा है. चाहें राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के मौसम की बात करें या फिर उत्तर प्रदेश के मौसम की, यहां के तापमान में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है. जबकि दक्षिण भारत के कई इलाकों में अभी भी बारिश का सिलसिला जारी है. ऐसे में चलिए जानते हैं देशभर के मौसम की ताजा जानकारी -
जाने, दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम का हाल
अगर बात राजधानी दिल्ली के मौसम की करें तो यहां के तापामन में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. आलम ये है कि सोमवार की सुबह दिल्ली में इस सीजन की सबसे सर्द सुबह दर्ज की गई थी. वहीं अगर आज के तापमान की बात करें तो 22 नवंबर को न्यूनतम तापमान 9 डिग्री और अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया जा सकता है. यहीं नहीं दिल्ली में बढ़ती ठंड के साथ प्रदूषण भी एक बार फिर से डराने लगा है. फिलहाल दिल्ली की हवा बहुत खराब श्रेणी में बनी हुई है.
जानें, यूपी-बिहार के ताजा मौसम का हाल
अगर बात उत्तर प्रदेश के मौसम की करें तो यहां राजधानी लखनऊ में आज का न्यूनतम तापमान 13 डिग्री और अधिकतम तापमान 28 डिग्री रहने की संभावना है. वहीं राज्य के कई शहरों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री पहुंच गया है. आज गाजियाबाद में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री और अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
वहीं अगर बात बिहार के मौसम की करें तो बिहार में लगातार तापमान गिर रहा है. हालांकि यहां मौसम साफ बना हुआ है और कड़ी धूप निकली हुई है जिससे लोगों को ठंड से राहत है. वहीं यहां आज अधिकतम तापमान 28 डिग्री और न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस बने रहने की संभावना है.
ये भी पढ़ें: Winter Weather: दिल्ली में गिरा पारा, कहीं भारी बारिश की चेतावनी, लेकिन किसानों के लिए मौसम अनुकूल
जानें, बाकि राज्यों के मौसम का हाल
मौसम विभाग की मानें तो हिमालयी क्षेत्र में बर्फबारी के कारण उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और मध्यप्रदेश में आने वाले दिनों में जल्द ही शीतलहर जैसे हालात बन सकते हैं.
स्काईमेट वेदर के मुताबिक, आंध्र प्रदेश के तटीय क्षेत्रों और तमिलनाडु के उत्तरी तट पर कुछ स्थानों में भारी बारिश के साथ कई स्थानों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. जबकि 23 नवंबर से अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में बारिश की गतिविधियां तेज होने की संभावना जताई गई है. इस दौरान कहीं-कहीं भारी बारिश के साथ हल्की से मध्यम बारिश भी देखने को मिल सकती है.
Share your comments