1. Home
  2. मौसम

Winter Weather: दिल्ली में गिरा पारा, कहीं भारी बारिश की चेतावनी, लेकिन किसानों के लिए मौसम अनुकूल

पहाड़ों में हो रही लगातार बर्फबारी का असर उत्तर भारत के राज्यों पर भी पड़ने लगा है. मौसम विभाग की मानें तो यहां का तापमान आने वाले दिनों में 3 डिग्री तक जा सकता है. वहीं दिल्ली-एनसीआर में तापामान 10 डिग्री से नीचे पहुंच गया है.

अनामिका प्रीतम
रबी सीजन में गेहूं, सरसों, मटर, मसूर, जौ जैसी फसलों के लिए ठंड और कम तापमान उचित माना जाता है.
रबी सीजन में गेहूं, सरसों, मटर, मसूर, जौ जैसी फसलों के लिए ठंड और कम तापमान उचित माना जाता है.

हिमाचल प्रदेशजम्मू-कश्मीर और उत्तराखंड जैसे पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी की वजह से मैदानी इलाकों में ठिठुरन बढ़ने लगी है. इसके कारण तापमान में तेजी से गिरावट देखने को मिल रही है. मौसम विभाग की मानें तो अगले चार से पांच दिनों के अंदर यहां का तापमान 3 डिग्री तक पहुंच सकता है. वहीं अगर देश की राजधानी दिल्ली के मौसम की बात करें तो यहां के तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. यहां आज का न्यूनतम तापमान 9 डिग्री और अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.

रबी की खेती के लिए मौसम अनुकूल (Climate favorable for Rabi cultivation)

गर्मी में सूखे की मार झेल चुके किसानों की रबी फसलों के लिए मौसम अनुकूल बन गया है. ठंड बढ़ने से रबी फसलों को फायदा पहुंचने की उम्मीद है. क्योंकि रबी सीजन में गेहूं, सरसों, मटर, मसूर, जौ जैसी फसलों के लिए ठंड और कम तापमान उचित माना जाता है.

चक्रवात चेतावनी प्रभाग के वैज्ञानिक सी के कृष्णा मिश्रा नें मौसम को लेकर बारिश, हवा की गति, समुद्र की स्थिति और मछुआरों को लेकर चेतावनी जारी की है. ये निम्मलिखित हैं-

इन राज्यों में बारिश की चेतावनी (Rainfall warning)

21 और 22 नवंबर को उत्तर तमिलनाडु-पुडुचेरी और दक्षिण तटीय आंध्र प्रदेश और रायलसीमा में अलग-अलग जगहों पर भारी बारिश के साथ कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. इसी अवधि के दौरान उत्तरी तटीय आंध्र प्रदेश में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश के आसार जताये गए हैं. 23 नवंबर को उत्तरी तमिलनाडु-पुडुचेरीदक्षिण तटीय आंध्र प्रदेश और रायलसीमा पर हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है.

हवा की गति को लेकर चेतावनी जारी (Wind warning)

22 नवंबर की सुबह तक 45-55 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से 65 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली हवा की गति दक्षिण पश्चिम और आसपास के पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी और आंध्र प्रदेशतमिलनाडुपुडुचेरी और श्रीलंका के तटों पर और उसके बाद धीरे-धीरे कम होने की संभावना है. 21 और 22 नवंबर को मन्नार की खाड़ी में 40-45 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से लेकर 55 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है.

ये भी पढ़ें: Weather Today: दिल्ली में बढ़ी धुंध, देश के कई राज्यों में बारिश व बर्फबारी को लेकर चेतावनी जारी

समुद्र की स्थिति (Sea condition)

22 नवंबर की सुबह तक दक्षिण पश्चिम और उससे सटे पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी और आंध्र प्रदेशतमिलनाडुपुडुचेरीश्रीलंका के तटों पर समुद्र की स्थिति खराब से बहुत खराब रहेगी और उसके बाद धीरे-धीरे सुधार होगा. 21 और 22 नवंबर को मन्नार की खाड़ी में समुद्र की स्थिति खराब रहेगी और उसके बाद इसमें धीरे-धीरे सुधार होगा.

मछुआरों के लिए चेतावनी जारी (Fishermen Warning)

मछुआरों को सलाह दी जाती है कि वे 21 और 22 नवंबर को मन्नार की खाड़ी, 22 नवंबर तक दक्षिण पश्चिम और उससे सटे पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ीमन्नार की खाड़ी और आंध्र प्रदेशतमिलनाडुपुडुचेरीश्रीलंका के तटों में जाने से बचे.

English Summary: Rabi crop weather: mercury dropped in Delhi, warning of heavy rain somewhere,But the weather is favorable for the farmers Published on: 21 November 2022, 10:24 AM IST

Like this article?

Hey! I am अनामिका प्रीतम . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News