मौसम में अचानक आए बदलाव का दौर देश के विभिन्न हिस्सों में जारी है. कहीं सर्दी अपना असर दिखा रही है तो कहीं कोहरा छाया हुआ है. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने बताया कि सोमवार को देश के क्षेत्रों में कोहरा छाने की संभावना है. बता दें पश्चिमी विक्षोभ के कारण अफगानिस्तान में चक्रवात के हालात बन गए थे इसके बाद से भारत के विभिन्न हिस्सों में बारिश, कोहरा और सर्दी ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया.
आईएमडी ने कहा कि सोमवार को भी उत्तर प्रदेश, बिहार समेत देश के विभिन्न हिस्सों कोहरा छाये रहने की आशंका है. वहीं यहां सर्दी बढ़ने के आसार है. उधर, उत्तराखंड में ग्लेशियर टूटने के कारण 10 लोगों की मौत की खबर है. दरअसल, यहां के चमोली में ग्लेशियर टूटने के कारण धौलीगंगा नदी उफान पर आ गई जिसके बाद यहां दस से ज्यादा लोगों की मौत हो गई वहीं 100 से ज्यादा लोग लापता है जिनकी तलाश की जा रही है. विभाग ने बताया कि सोमवार को यहां मौसम साफ रहेगा जिसके कारण लोगों की तलाश करने में किसी तरह की परेशानी नहीं होगी. हालांकि यहां उत्तरी भाग में बर्फबारी और बारिश की संभावना है.
कई जगह तूफ़ान और बारिश के आसार
आईएमडी ने बताया कि उत्तर पूर्वी भारत के कई हिस्सों में समुद्री हवाओं के कारण बारिश और तूफान आने की आशंका है. विभाग ने बताया कि सोमवार को असम, नागालैंड, अरुणाचल प्रदेश, मिजोरम, मणिपुर और त्रिपुरा के कई हिस्सों में बिजली की तेज गरज के साथ बारिश हो सकती है. वहीं यहां 8 से 9 फरवरी को घना कोहरा छाये रहने की संभावना है. विभाग के अनुसार, नागालैंड, मणिपुर, असम, मिजोरम के विभिन्न इलाकों के लिए आईएमडी ने चेतावनी जारी की है.
कश्मीर में फिर बढ़ी ठंड
वहीं विभाग ने बताया कि कुछ दिनों से कश्मीर घाटी में लोगों को ठंड से राहत मिली थी लेकिन न्यूनतम तापमान गिरने के कारण एक बार फिर ठंड ने अपना रंग दिखा दिया है. हालांकि विभाग ने बताया कि अगले सप्ताह से यहां फिर से मौसम के शुष्क होने का अनुमान है. वहीं, यहां के विभिन्न मौसम केन्द्रों ने शुक्रवार को तापमान में गिरावट दर्ज की गई थी.
Share your comments