भारत के लगभग 70% हिस्से में भीषण गर्मी का कहर लगातार जारी है. गर्मी की चपेट में करीब 80% आबादी है. कई शहरों में तापमान 44 डिग्री को पार कर चुका है, तो कई शहोरं में तापमान 45 डिग्री से भी ज्यादा हो गया है.
इन शहरों में बढ़ेगा तापमान
मौसम विभाग का अनुमान है कि पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात, बिहार, झारखंड में तापमान लगातार बढ़ेगा. वहीं, 29 और 30 अप्रैल को भयंकर लू चलेगी. इसके साथ ही 1 मई को संभवत: गर्मी का पीक रहेगा. रविवार को इन राज्यों के कई इलाकों का तापमान 47-48 डिग्री तक पहुंच सकता है
मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, आज 29 अप्रैल 200 का न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहेगा, जबकि अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस रहेगा. इसके साथ ही मौसम विभाग ने हीट वेव चलने की आशंका जताई है. माना जा रहा है कि दिल्ली के तापमान में वृद्धि होगी. 30 अप्रैल को भी यहां का न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहेगा, जबकि अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस रहेगा. तो आइए अब निजी मौसम एजेंसी स्काइमेट वेदर (Skymet Weather) के अनुसार आगामी 24 घंटों के मौसम का पूर्वानुमान (Weather Forecast) जानते हैं...
देशभर में बने मौसमी सिस्टम
उत्तरी जम्मू कश्मीर और पाकिस्तान के आसपास के हिस्सों पर पश्चिमी विक्षोभ बना हुआ है. बिहार और आसपास के इलाकों पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है. विदर्भ से दक्षिण तमिलनाडु तक तेलंगाना और आंतरिक कर्नाटक होते हुए एक रूपरेखा गुजर रही है। एक और ताजा पश्चिमी विक्षोभ 2 मई तक पश्चिमी हिमालय तक पहुंच सकता है.
पिछले 24 घंटों के दौरान में हुई मौसमी हलचल
पिछले 24 घंटों की बात करें, तो असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश और केरल के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हुई. नागालैंड, मणिपुर और उत्तरी आंतरिक कर्नाटक और दक्षिण छत्तीसगढ़ के 1-2 हिस्सों में हल्की बारिश हुई। गंगीय पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों और बिहार, पश्चिम राजस्थान, ओडिशा, विदर्भ और सौराष्ट्र कच्छ के कुछ हिस्सों में लू की स्थिति बनी.
अगले 24 घंटों के दौरान मौसम की संभावित गतिविधि
अगले 24 घंटों की बात करें, तो सिक्किम, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, केरल के कुछ हिस्सों, जम्मू कश्मीर, गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश के साथ एक दो स्थानों पर मध्यम वर्षा हो सकती है.
ये खबर भी पढ़ें: Pre-Monsoon: 20 राज्यों में कम हुई प्री-मानसून की बारिश, मौसम से लेकर खेती पर पड़ेगा असर
मणिपुर, मिजोरम, कर्नाटक और दक्षिण छत्तीसगढ़, आंध्र प्रदेश और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के एक या दो हिस्सों में हल्की बारिश संभव है. विदर्भ, राजस्थान, मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों और उत्तर प्रदेश, झारखंड, बिहार, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, गुजरात, हरियाणा, दिल्ली और पंजाब के एक या दो हिस्सों में हीट वेव की स्थिति संभव है.
Share your comments