मौसम का मिजाज हर दिन बदल रहा है ज्यादातर राज्यों में मानसून की विदाई हो चुकी है. लेकिन अभी भी महाराष्ट्र के कई हिस्सों में बारिश होने की उम्मीद जताई जा रही है. मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में भी हल्की बारिश हो सकती है जिससे प्रदूषण के स्तर में कमी आएगी और ठंड में भी थोड़ा इजाफा देखने को मिल सकता है. अगर बात करें, हिमाचल प्रदेश कि तो मनाली में भी ठंड ने दस्तक देनी शुरू कर दी है. आने वाले 24 घंटों के अनुसार, मुंबई में 18 से 20 अक्टूबर तक बारिश के साथ गर्जना और तेज आंधी आने की संभावना बनी हुई. ऐसे में आइए निजी मौसम एजेंसी स्काईमेट के अनुसार जानते है देशभर में अगले 24 घंटे के दौरान किस तरह की मौसमी गतिविधियां रह सकती है-
देश भर में बने मौसमी सिस्टम
पाकिस्तान के उत्तरी हिस्सों पर पश्चिमी विक्षोभ बन गया है.बिहार के दक्षिणी हिस्सों पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र सक्रिय हो गया है. इस सिस्टम से एक ट्रफ रेखा झारखंड और ओडिशा से होते हुए तेलंगाना तक जा सकती है.इसके साथ ही, एक दूसरी ट्रफ रेखा श्रीलंका से होते हुए उत्तरी केरल तट से दूर दक्षिण-पूर्वी अरब सागर तक बनी हुई है.अगर बात करें, दक्षिण-पूर्वी अरब सागर के हिस्सों पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बन गया है.
आने वाले 24 घंटों के दौरान संभावित मौसम गतिविधियां
आने वाले 24 घंटों के दौरान, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, केरल, दक्षिणी आंतरिक कर्नाटक और लक्षद्वीप के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई जा रही है.इसके साथ ही दक्षिणी छत्तीसगढ़, ओडिशा, तेलंगाना, तटीय व उत्तरी आंतरिक कर्नाटक और दक्षिणी कोंकण व गोवा के हिस्सों में कई स्थानों पर हल्की बारिश के साथ भारी बारिश होने के आसार हैं.अगर बात करें, जम्मू-कश्मीर तथा हिमाचल प्रदेश के हिस्सों कि तो वहां हल्की बारिश होने की उम्मीद जताई जा रही है. जबकि, उत्तराखंड, पश्चिमी पंजाब और अंडमान-निकोबार द्वीप समूह के कुछ हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है.जबकि, पूर्वोत्तर राज्यों में अलग-अलग स्थानों पर हल्की बारिश की गतिविधियां देखने को मिल सकती है.
Share your comments