मार्च महीने की शुरुआत हो गई है और मौसम ने भी अपना मिजाज काफी हद तक बदल लिया है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR Weather Update)कि बात करें तो आज आसमान में हल्के बादल छाए रहेंगे और हल्की हवाएं चल सकती हैं. पहाड़ी इलाकों (Hilly Areas Weathers Update) जैसे जम्मू-कश्मीर, लद्दाख में कल यानि सोमवार से हल्के बादल छाए हुए है.
मौसम विभाग ने भी अगले 24 घंटे के दौरान आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना जताई है. इसके अलावा, राजस्थान (Rajasthan Weather Update) की बात करें तो आज मौसम साफ रहेगा. लेकिन कल यानि बुधवार को एक नए पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) से राजस्थान के कुछ इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है. अगर अगले कुछ घंटों के मौसम की बात करें तो, कल यानि 2 मार्च को पंजाब, हरियाणा, राजधानी दिल्ली और उत्तरी राजस्थान के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है. ऐसे में आइये निजी मौसम एजेंसी स्काइमेट वेदर (Skymet Weather) के मुताबिक जानते हैं, आगामी 24 घंटों के मौसम का पूर्वानुमान (Weather Forecast).
देश भर में बने मौसमी सिस्टम
-
उत्तरी पाकिस्तान और इससे सटे जम्मू-कश्मीर पर पश्चिमी विक्षोभ बना हुआ है.
-
एक और पश्चिमी विक्षोभ 2 मार्च को पश्चिमी हिमालय के पास पहुंचेगा.
-
दक्षिण अंडमान सागर और उससे सटे भूमध्यरेखीय हिंद महासागर के ऊपर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है. इसके प्रभाव से 24 घंटे में इसी जगह पर एक निम्न दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है.
पिछले 24 घंटों के दौरान देश भर में हुई मौसमी हलचल
-
पिछले 24 घंटों के दौरान, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के दक्षिणी हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश के साथ कुछ स्थानों पर बहुत भारी बारिश हुई.
-
केरल में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक दो स्थानों पर भारी बारिश हुई.
-
गंगीय पश्चिम बंगाल में छिटपुट हल्की से मध्यम बारिश हुई.
-
असम, अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम के कुछ हिस्सों में छिटपुट हल्की बारिश हुई.
-
बिहार, झारखंड, पूर्वी मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में एक-दो स्थानों हल्की बारिश हुई.
अगले 24 घंटों के दौरान मौसम की संभावित गतिविधि (Weather activity likely during next 24 hours)
-
अगले 48 घंटों के दौरान, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में मध्यम से भारी बारिश की संभावना है. दक्षिण अंडमान सागर और उससे सटे दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी में समुद्र में ऊंची लहरें उठेंगी. हवा की गति भी काफी बढ़ सकती है और शायद 60 से 70 किमी प्रति घंटा हो सकती है.
-
सिक्किम के कुछ हिस्सों और अरुणाचल प्रदेश के ऊपरी इलाकों में हल्की बारिश और हिमपात हो सकता है.
-
2 मार्च को पंजाब हरियाणा दिल्ली और उत्तरी राजस्थान के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश संभव है.
-
तमिलनाडु के दक्षिणी हिस्सों के साथ-साथ तटीय जिलों में 3 और 4 मार्च को मध्यम से भारी बारिश हो सकती है.
Share your comments