 
    अगर हम देश भर में बने मौसमी विक्षोभ की बात करें तो पश्चिमी विक्षोभ पूर्वी राज्यों की तरफ बढ़ रहा है वर्तमान समय में यह पूर्वी जम्मू-कश्मीर और उससे सटे पूर्वी क्षत्रो पर स्थित है. ऐसा ही एक हवाओं का क्षेत्र उत्तरी पाकिस्तान और उससे सटे क्षेत्रो में भी बना हुआ है. एक वायुदाब का क्षेत्र पूर्वी उत्तर प्रदेश में भी बना हुआ है. उत्तरी अंडमान सागर के ऊपर बना पबुक अब डीप डिप्रेशन बन गया है.
देश में पिछले 24 घंटों के दौरान रिकार्ड किया गया मौसम
पिछले 24 घंटो के दौरान अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में भारी बारिश रिकार्ड की गई है. समुद्री क्षेत्रों की स्थिति बेहद ही बेकार बनी रही. इसके अलावा उत्तर भारत के पंजाब, हरियाणा, हिमाचल और उत्तराखंड के कई हिस्सों में बारिश देखने को मिली है. हरियाणा, दिल्ली और हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में घना कोहरा छाया रहा. पश्चिम उत्तर प्रदेश और उत्तर मध्य प्रदेश में मध्यम से घने कोहरे की स्थिति देखने को मिली. बारिश होने के बाद दिल्ली-एनसीआर के प्रदूषण स्तर में काफी सुधार हुआ है.
 
    देश के अगले 24 घंटो में रहने वाले मौसम का हाल
अगर हम आगे आने वाले 24 घंटो के मौसम की बात करें तो उत्तर भारत के राज्य उत्तर प्रदेश और बिहार के कुछ क्षेत्रो में बारिश होने की संभावना जताई जा रही है. इसके अलावा देश के पूर्वी राज्य अरुणाचल प्रदेश, मिजोरम, मणिपुर के ऊपरी इलाकों में बारिश होने की संभावना है. अंडमान और निकोबार द्वीप के उत्तरी द्वीपों पर गरज के साथ बारिश की गतिविधियाँ संभव हैं. इस क्षेत्र के पास समुद्र की स्थिति भी खराब रहेगी.
साभार: skymetweather.com
 
                 
                     
                     
                     
                     
                                                 
                                                 
                         
                         
                         
                         
                         
                    
                
Share your comments