अभी बस अप्रैल की शुरुआत ही हुई है और गर्मी अपने चरम पर पहुंच गई है. आलम ये है कि सुबह सैर पर गए लोग भी इस भीषण गर्मी को महसूस कर रहे हैं. देश के कई राज्य इस वक्त लू की चपेट में हैं.
लगातार यहां का तापमान आसामान छू रहा है. वहीं राज्यों में भी तापमान इस कदर कहर बरपा रहा है कि वहां की सेब की खेती भी प्रभावित हो रही है. ऐसे में इस भीषण गर्मी ने ना सिर्फ आम जनता को परेशान कर रखा है, बल्कि किसानों को भी इसने अपना शिकार बनाया है. तो चलिए जानते है आपके राज्य में मौसम का हाल फिलहाल क्या है.
दिल्ली का मौसम
अगर सबसे पहले बात राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के मौसम की करें, तो यहां का आज का अधिकतम तापमान 40 डिग्री रहने वाला है. जबकि कल से तापमान के और भी बढ़ने की संभावना भी जताई गई है. वही, मौसम विभाग ने दिल्लीवासियों के लिए चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि आज से लेकर 12 अप्रैल तक हीट वेव जारी रहेगा. ऐसे में दिल्लीवालों पर दोहरी मार पड़ रही है.
ये भी पढ़ें-Monsoon लेकर आएगा आम जनता और किसानों के लिए खुशियां, पढ़िए कब होगा आगमन
इन राज्यों में लू का अलर्ट जारी(Heat wave alert issued in these states)
मौसम विभाग ने कई राज्यों के लिए लू की चेतावनी जारी की है. इन राज्यों में जम्मू, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और राजस्थान मुख्य रूप से शामिल है.
मौसम विभाग ने कहा है कि राजस्थान और हरियाणा जैसे राज्यों में हीट वेव का आतंक रहेगा. आलम ये है कि अभी से ही राजस्थान में अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. आने वाले दिनों में इसके और भी बढ़ने के आसार हैं.
इसके अलावा हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों, दिल्ली और एनसीआर के अलग-अलग हिस्सों और पूर्वी मध्य प्रदेश में हीट वेव से लेकर गंभीर हीट वेव की स्थिति बनी रहने की संभावना है.
इसके साथ ही जम्मू, उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड के कई इलाकों में भी लू की स्थिति बनी रहेगी. बिहार में तो गर्मी का आलम ये है कि मौसम विभाग ने यहां के लिए गर्मी का रेड अलर्ट जारी कर दिया है.
वहीं मौसम विभाग ने दक्षिण-मध्य भाग में अगले 4 दिनों के लिए लू का अलर्ट जारी किया हैं.
मौसम विभाग के मुताबिक,आने वाले दिनों में देश के अधिकांश हिस्सों में गर्मी के तेवर और भी गर्म हो सकते है और बाकि के बचे राज्यों में भी लू की स्थिति गंभीर से बेहद गंभीर देखने को मिल सकती है.
अगले 24 घंटे में कहां-कहां होगी बारिश?( Where will it rain in the next 24 hours?)
Skymetweather के मुताबिक, आने वाले 24 घंटों के दौरान, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना बन रही हैं. इसके साथ ही दक्षिण मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा, तटीय आंध्र प्रदेश और दक्षिण छत्तीसगढ़ के अलग-अलग हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के आसार जताये गए हैं. इसके अलावा शेष पूर्वोत्तर भारत, लक्षद्वीप, केरल, कर्नाटक के कुछ हिस्सों और दक्षिण कोंकण व गोवा के कई इलाकों में मध्यम बारिश की संभावना बन रही है.
Share your comments