1. Home
  2. मौसम

मौसम की ठंड-गर्म ठिठोली से लोग हो जाएं सावधान, इन राज्यों में गिर सकता है पारा

मौसम विभाग के मुताबिक, अगले कुछ दिनों तक राज्यों में मौसम साफ रहेगा, हालांकि कुछ जगहों पर रात में ठंडक बनी रहेगी और दिन के समय धुप खिली रहेगी. आने वाले कुछ दिनों में लोगों को सर्द-गर्म का एहसास होना शुरू हो जायेगा.

रुक्मणी चौरसिया
Today's Weather Forecast of India
Today's Weather Forecast of India

मौसम की ख़बर (Weather News) पढ़ने वाले लोगों की दिलचस्पी देखते हुए हम आपके लिए रोज़ मौसम का हाल लिखते है. आज के मौसम (Today's Weather Forecast) की यदि हम बात करें, तो उत्तर भारत के कई राज्यों में तेज धूप (Strong sunshine in many states of North India) के कारण पिछले कुछ दिनों में साफ गर्म मौसम देखने को मिला है.

राजधानी दिल्ली समेत कई राज्यों में तापमान (Temperature in India Today) में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. मौसम विभाग के मुताबिक, अगले कुछ दिनों तक राज्यों में मौसम साफ रहेगा लेकिन कुछ जगहों पर रात में ठंडक बनी रहने की आशा जताई जा रही है.

बात अगर देश की राजधानी की करें, तो दिल्ली (Delhi Weather) के न्यूनतम तापमान में वृद्धि हो सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक आज दिल्ली में आसमान साफ ​​रहेगा और धूप खिलेगी. अधिकतम तापमान 25 डिग्री रह सकता है, जबकि न्यूनतम तापमान 13 डिग्री रिकॉर्ड किया जा सकता है.

बिहार (Bihar Weather) में पिछले कई दिनों से मौसम साफ है. आज भी राज्य के कई जिलों में मौसम गर्म और धूप रहने का अनुमान है. राज्य के अधिकांश जिलों का अधिकतम तापमान 26-27 डिग्री तक पहुंच सकता है, जबकि न्यूनतम तापमान 10 से 11 डिग्री तक पहुंचने की संभावना है.

राजस्थान (Rajasthan Weather) में ठंडी शुष्क हवाओं के बाद लोग अब धूप का मजा लेते हुए देखे गए हैं. राज्य के अधिकांश जिलों में आज अधिकतम तापमान 26 से 27 डिग्री जबकि न्यूनतम तापमान 14 डिग्री तक रह सकता है.

जम्मू (Jammu Weather) में मौसम साफ होने से तापमान में इजाफा हुआ है. हालांकि अभी ठंड से कोई राहत नहीं मिलेगी. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में भी मौसम ऐसा ही रहने वाला है. अधिकांश हिस्सों में आज अधिकतम तापमान 21 डिग्री जबकि न्यूनतम तापमान 10 डिग्री के आसपास रह सकता है.

उत्तराखंड (Uttarakhand Weather) में पिछले हफ्ते ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हुई है. जिसके बाद कई हिस्सों में बारिश भी दर्ज की गई है. वहीं, मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार कई जिलों में तापमान में वृद्धि दर्ज की जाएगी. राज्य के कई जिलों में आज अधिकतम तापमान 23 डिग्री तक रहेगा, जबकि न्यूनतम तापमान 9 डिग्री तक रहने की संभावना है.

कुल मिलाकर बात करें तो लगभग उत्तरी भारत में इस फरवरी असामान्य रूप से सर्द-गर्म मौसम रहेगा. दिल्ली और पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश सहित उत्तरी भारत के अन्य हिस्सों में भी रात को हलकी ठंड और दोपहर में धुप खिली नज़र आने की आशा है.

English Summary: Weather News, Weather forecast today, Weather conditions may change drastically Published on: 17 February 2022, 10:20 AM IST

Like this article?

Hey! I am रुक्मणी चौरसिया. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News