1. Home
  2. मौसम

Weather News: कई इलाकों का बदला मौसम बढ़ाएगा किसानों की चिंता, पढ़िए अपने राज्य का हाल

मौसम विभाग के मुताबिक अगले कुछ दिनों तक राज्यों में मौसम में उतार-चढ़ाव बना रहेगा. हालांकि कुछ जगहों पर रात में ठंडक बनी रहेगी और दिन के समय धुप खिली रहेगी. लेकिन इस मौसम से किसानों की फसलों पर गहरा असर पड़ने वाला है.

रुक्मणी चौरसिया

यदि मौसम का अनुमान लगाया जाए, तो ऐसा लग रहा है कि उत्तरी मैदानी इलाकों में सर्दी का मौसम अपने अंतिम चरण में प्रवेश कर गया है. इससे पहले फरवरी के शुरुआती महीने में (February Month Weather Forecast) के दौरान पंजाब, हरियाणा, उत्तरी राजस्थान और दिल्ली के कुछ हिस्सों में दो बार बारिश हुई थी, क्योंकि पहाड़ों में बर्फबारी और बारिश के साथ सर्दी फिर से शुरू हो गई थी लेकिन अब यह फिर से कम होना शुरू हो गयी है.

कहीं खिला मौसम तो कहीं पड़ी ठंड (Somewhere the weather is feeding and somewhere it is cold)

पिछले एक सप्ताह से भरपूर मात्रा में धूप (Plenty of Sunshine) के साथ मौसम की कोई गतिविधि नहीं होने से पारा का स्तर बढ़ गया है. कोहरे और बादलों की स्पष्ट अनुपस्थिति (Clear absence of fog and clouds) के कारण दिन का तापमान सामान्य से अधिक हो गया है. इसी तरह, रातें सर्द बनी हुई हैं और न्यूनतम तापमान सामान्य से 2-4 डिग्री सेल्सियस कम है.

किसानों पर भारी पड़ रहा फरवरी का मौसम (February Weather Effect on Farmers)

मौसम विभाग के अनुसार फरवरी के पहले सप्ताह में पश्चिमी विछोभ के प्रभाव से न्यूनतम तापमान 9.9 डिग्री सेल्सीयस और अधिकतम तापमान 20.6 डिग्री सेल्सीयस रहा और 29.6 मिली मीटर बारिश भी रिकॉर्ड की गई थी. जिस कारण देश में रबी फसलों (Rabi Crops) को सबसे अधिक नुकसान हुआ है. लाखों किसान के लाखों हेक्टेयर में लगी फसल गिर चुकी है या काफी हद तक बर्बाद हो चुकी है.

वहीं उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कुछ इलाकों में पिछले दिनों हुई बारिश और अब लगातार उतरते-चढ़ते मौसम के चलते जमीन में अधिक नमी होने से गेहूं की फसल (Wheat Crop) पीली पड़ गई है. नतीजन इस मौसम से फसलों का बढ़ना रुक गया है.

इसके अलावा हिमाचल प्रदेश सहित अन्य राज्यों में भी मौसम की मार से गेंहू की फसलों पर गहरा प्रभाव पड़ा (Weather Effected Wheat Crop) है. आपको बता दें कि इस तरह के मौसम से लगभग हर जगह गेंहू की फसलें पिली पड़ रही है.

अगले एक हफ्ते कैसे रह सकता है मौसम (How will the weather be for the next one week)

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रात की हवाएं अगले 4-5 दिनों तक न्यूनतम तापमान में किसी भी बदलाव को लाने का काम कर सकती है. ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि 19 फरवरी को आंशिक बादल छा सकते हैं, जिसके परिणामस्वरूप दोपहर के समय रुक-रुक कर धूप निकल सकती है.

वहीं 21 फरवरी को पंजाब, हरियाणा, उत्तरी राजस्थान, दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में बादल छाए रहने की संभावना है. इन सभी स्थानों पर छिटपुट बारिश हो सकती है.

बात अगर रात के तापमान की करें तो उसमें कोई वृद्धि नहीं हुई है. अमृतसर, बठिंडा, फिरोजपुर, अंबाला, करनाल, नारनौल और मेरठ जैसे कुछ स्थानों पर न्यूनतम एकल अंक न्यूनतम 5-6 डिग्री सेल्सियस जारी है. वहीं बात अगर दिन के तापमान की करें तो यह सामान्य से ऊपर ही रह रहा है, लेकिन 22-25 डिग्री सेल्सियस से ज़्यादा नहीं हुआ है.

English Summary: Weather News, Weather forecast today, Weather conditions may change drastically (1) Published on: 18 February 2022, 10:12 AM IST

Like this article?

Hey! I am रुक्मणी चौरसिया. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News