देश के लगभग सभी राज्यों में इन दिनों झमाझम बारिश हो रही है. वहीं बिहार जैसे राज्यों में बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं. मौसम विभाग के मुताबिक बिहार में गुरुवार से लेकर शनिवार तक आसमान में आंशिक रूप से बादल छाये रहेंगे. इस दौरान कहीं-कहीं हल्की बारिश या फिर गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं. इसके अलावा, आज झारखंड राज्य में मानसून पूर्ण रूप से सक्रिय रहेगा. इसकी वजह से राज्य में कहीं-कहीं हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश देखने को मिल सकती है.
मौसम विभाग की मानें तो अगले चार-पांच दिनों तक बिहार, उत्तर प्रदेश, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, झारखंड, और छत्ती,सगढ़ में बारिश हो सकती है, वहीं दिल्ली-एनसीआर में 26 जून के आसपास हल्की बारिश होने का अनुमान है. ऐसे में आइये निजी मौसम एजेंसी स्काइमेट वेदर के अनुसार आगामी 24 घंटों के मौसम पूर्वानुमान-
देशभर में बने मौसमी सिस्टम
एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र उत्तर पश्चिमी बिहार और पूर्वोत्तर उत्तर प्रदेश के ऊपर बना हुआ है. एक अन्य चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र दक्षिण बांग्लादेश और उत्तरपूर्वी बंगाल की खाड़ी के आसपास के हिस्सों पर बना हुआ है. एक ट्रफ रेखा कर्नाटक से केरल तट की ओर जा रही है. पश्चिमी विक्षोभ को पाकिस्तान के उत्तरी हिस्सों और इससे सटे जम्मू-कश्मीर पर एक चक्रवाती हवाओं के क्षेत्र के रूप में देखा जाता है. एक उत्तर दक्षिण ट्रफ रेखा उत्तर पश्चिमी बिहार के ऊपर बने चक्रवाती हवाओं के क्षेत्र से छत्तीसगढ़, पूर्वी मध्य प्रदेश और विदर्भ होते हुए तेलंगाना तक फैली हुई है.
अगले 24 घंटों के दौरान मौसम की संभावित गतिविधि
अगले 24 घंटों के दौरान, तटीय ओडिशा, पूर्वी और दक्षिण मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों, विदर्भ के कुछ हिस्सों, केरल के अलग-अलग हिस्सों, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम और मेघालय में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक दो स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है.
आंतरिक उड़ीसा, बिहार, झारखंड, मराठवाड़ा, पश्चिम मध्य प्रदेश, दक्षिण पूर्व राजस्थान, दक्षिण गुजरात, कोंकण और गोवा, तटीय कर्नाटक, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, आंतरिक कर्नाटक और तमिलनाडु में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. मध्य महाराष्ट्र, लक्षद्वीप और पश्चिमी हिमालय में हल्की बारिश हो सकती है. पंजाब के पश्चिमी हिस्से में छिटपुट हल्की बारिश या धूल भरी आंधी संभव है.
Share your comments