मौसम में हो रही हलचल ने लोगों को इनदिनों परेशान कर रखा है. वही, मौसम विभाग ने कहा है कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के कई इलाकों में आज बादल छाए रहने और हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है.
इसके अलावा, भारतीय मौसम विभाग ने अगले 4 से 5 दिनों के लिए देशभर के कई इलाकों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.
गौरतलब है कि तापमान में हो रही गिरावट के साथ लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिलेगी. वहीं, आने वाले कुछ घंटों में उत्तर प्रदेश, राजस्थान, गुजरात और आंध्र प्रदेश समेत कई इलाकों में भारी बारिश होने की संभावना है. ऐसे में आइए निजी मौसम एजेंसी स्काइमेट वेदर (Skymet Weather) के मुताबिक जानते हैं, आगामी 24 घंटों के मौसम का पूर्वानुमान (Weather Forecast) –
देश भर में बने मौसमी सिस्टम
-
मॉनसून जैसलमेर, कोटा, पटना, डाल्टनगंज, जमशेदपुर, बालासोर और फिर दक्षिण-पूर्व की ओर बंगाल की पूर्व मध्य खाड़ी से गुजर रहा है.
-
चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र मध्य प्रदेश के पश्चिमी भागों पर बना हुआ है, एक और चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र गुजरात के ऊपर बना हुआ है.
-
एक चक्रवाती परिसंचरण पूर्वी मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना हुआ है जो मध्य क्षोभमंडल स्तर तक फैला हुआ है.
-
इसके प्रभाव से आज 24 सितंबर की दोपहर या शाम तक कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है.
-
रायलसीमा से कोमोरिन क्षेत्र तक के निम्न दबाव की रेखा फैली हुई है जो आंतरिक तमिलनाडु होकर गुजर रही है.
अगले 24 घंटों के दौरान मौसम की संभावित गतिविधि
अगले 24 घंटों के दौरान, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, दक्षिणपूर्व राजस्थान, विदर्भ के कुछ हिस्सों, मराठवाड़ा, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और गुजरात में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कहीं-कहीं भारी बारिश भी हो सकती है.
मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, नागालैंड, दक्षिण असम, ओडिशा के कुछ हिस्सों, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, रायलसीमा के कुछ हिस्सों, तमिलनाडु, केरल, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और सिक्किम और उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, मध्य महाराष्ट्र, कर्नाटक, पश्चिमी राजस्थान, हरियाणा और पंजाब के एक या दो हिस्सों में हल्की बारिश संभव है.
Share your comments