देश के कई इलाकों में आज से अगले चार दिनों तक भारी बारिश हो सकती है, जिसके मद्देनजर मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से हुई बारिश से ज्यादातर राज्यों में अभी भी दर्जनों सड़कें बंद पड़ी हैं. जिस वजह से जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. अगर किसानों की बात करें, बागवानों को सेब मंडियों तक पहुंचाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इसके अलावा, शिमला में कल सारा दिन बादल छाये रहे. तापमान सामान्य होने के बाद भी प्रशासन ने लोगों को नदी-नालों के किनारे और भूस्खलन वाले क्षेत्रों की तरफ न जाने की ही हिदायत दी है.
अगर बात करें महाराष्ट्र की, तो वहां भारी बारिश अपना कहर बरपा रही है. इसके अलावा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और गुजरात आदि राज्यों में आज से भारी बारिश हो सकती है. IMD ने मध्य प्रदेश के लगभग 24 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. ऐसे में आइए निजी मौसम एजेंसी स्काइमेट वेदर के मुताबिक जानते हैं, आगामी 24 घंटों के मौसम का पूर्वानुमान (Weather Forecast)-
देशभर में बने मौसमी सिस्टम
कम दबाव का क्षेत्र पूर्वोत्तर मध्य प्रदेश और आसपास के क्षेत्रों पर बना हुआ है. और संबंधित चक्रवाती परिसंचरण मध्य क्षोभमंडल स्तर तक फैल रहा है. मानसून की रेखा अब बीकानेर, अजमेर, झांसी, कम दबाव के क्षेत्र के केंद्र से होते हुए डाल्टनगंज, बेरहामपुर और फिर मणिपुर की ओर जा रही है. एक ट्रफ कर्नाटक तट से केरल तट तक चल रही है.
अगले 24 घंटों के दौरान मौसम की संभावित गतिविधि
अगले 24 घंटों के दौरान, पश्चिमी मध्य प्रदेश दक्षिणी राजस्थान, उत्तराखंड तथा गुजरात में हल्की से मध्यम बारिश संभव के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है. हिमाचल प्रदेश, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, कोंकण और गोवा, तटीय कर्नाटक, केरल और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में एक या दो स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक दो स्थानों पर तेज बारिश हो सकती है.
पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, पूर्वी राजस्थान, पूर्वी मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, पूर्वोत्तर भारत, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और लक्षद्वीप के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश संभव है. छत्तीसगढ़, पूर्वी मध्य प्रदेश, तमिलनाडु, कर्नाटक, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में हल्की बारिश हो सकती है.
Share your comments