Weather News: उत्तरभारत के इन हिस्सों में कहीं तेज आंधी तूफान तो कहीं लू चलने के आसार !

उत्तरभारत के ज्यादातर हिस्सों में मौसम का मिजाज बदलता हुआ नजर आ रहा हैं. कई जगहों पर दोपहर की चिलचिलाती धूप के बाद मौसम ने करवट ली, और धूल भरी आंधी तूफ़ान के साथ जोरदार बारिश भी देखने को मिली. इस बेमौसमी बारिश से लोगों का जन-जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. इस बारिश की वजह से किसानों के फसलों को नुकसान पहुंच रहा हैं.मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटों के दौरान असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, केरल, तटीय कर्नाटक और अंडमान व निकोबार द्वीपसमूह में मध्यम बारिश के साथ कुछ जगहों पर गरज के साथ भारी बौछारें होने की संभावना है. अगर बात करें, आंतरिक कर्नाटक, आंतरिक तमिलनाडु, छत्तीसगढ़ के कुछ भागों कि तो, तटीय आंध्र प्रदेश, उप-हिमालयी पश्चिम बंगल और सिक्किम में हल्की बारिश के साथ कुछ जगहों पर मध्यम बौछारें गिर सकती है. इसके साथ ही गुजरात और पश्चिमी राजस्थान के कुछ हिस्सों में लू का प्रकोप जारी रहने की संभावना है. ऐसे में आइए निजी मौसम एजेंसी स्काइमेट के अनुसार जानते हैं आने वाले 24 घंटों के दौरान मौसम का पूर्वानुमान-

देशभर में बने मौसमी सिस्टम
राजस्थान के पश्चिमी भागों पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है. विदर्भ से तेलंगाना और रायलसीमा होते हुए दक्षिणी तमिलनाडु तक एक ट्रफ बनी हुई है.दक्षिणी अंडमान सागर और इससे सटे दक्षिण-पूर्वी बंगाल की खाड़ी पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना है.कोमोरिन क्षेत्र पर भी एक चक्रवाती सिस्टम हवाओं में बना हुआ है.
पिछले 24 घंटों में कैसा रहा मौसम
पिछले 24 घंटों के दौरान पूर्वोत्तर भारत में विशेष रूप से असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, बिहार के पूर्वी भागों, केरल के कुछ हिस्सों, आंतरिक तमिलनाडु और दक्षिणी-तटीय कर्नाटक में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी वर्षा भी रिकॉर्ड की गई. मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भी कुछ स्थानों पर गर्जना के साथ हल्की बारिश देखने को मिली. रायलसीमा में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई. तेलंगाना, बिहार के शेष हिस्सों, अंडमान व निकोबार द्वीपसमूह तथा उत्तर-पूर्वी उत्तर प्रदेश में एक-दो स्थानों पर हल्की वर्षा हुई. दक्षिणी छत्तीसगढ़ और दक्षिणी-आंतरिक कर्नाटक में एक-दो स्थानों पर हल्की वर्षा हुई.गुजरात में कुछ स्थानों पर हीटवेव की स्थिति बनी रही.
आगामी 24 घंटों का मौसमी पूर्वानुमान
अगले 24 घंटों के दौरान असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, केरल, तटीय कर्नाटक और अंडमान व निकोबार द्वीपसमूह में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर गरज के साथ भारी बौछारें गिरने का अनुमान है.आंतरिक कर्नाटक, आंतरिक तमिलनाडु, छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों, तटीय आंध्र प्रदेश, उप-हिमालयी पश्चिम बंगल और सिक्किम में हल्की बारिश के साथ एक-दो स्थानों पर मध्यम बौछारें गिर सकती है. गुजरात और पश्चिमी राजस्थान के कुछ हिस्सों में लू का प्रकोप जारी रहने की संभावना है.
English Summary: Weather News: A strong thunderstorm is expected in these parts of North India.
कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!
प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।
आप हमें सहयोग जरूर करें (Contribute Now)
Share your comments