आज से नए साल यानि 2022 की शुरुआत हो गई है और राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में ठंड ने भी असर बढ़ा दिया है. कई जगहों पर सर्द हवाएं भी चल रही हैं. पहाड़ी हिस्सों में हो रही बर्फबारी और हल्की बारिश होने की वजह से मैदानी हिस्सों में भी पारा गिर रहा है. ऐसे में मौसम विभाग के अनुसार, राजधानी में अब कोहरा छाया रहेगा. जम्मू में भी नए साल की शुरुआत कपकपा देनी वाली भीषण ठंड से हुई है.
तो वहीं, मौसम वैज्ञानियों का कहना है कि 5 से लेकर 7 जनवरी के बीच हरियाणा, पंजाब, चंडीगढ़, राजधानी दिल्ली, उत्तरी राजस्थान और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हल्की से मध्यम तो कुछ जगहों पर तेज बारिश होने की भी संभावना है. तो आइए आपको निजी मौसम एजेंसी स्काइमेट वेदर के मुताबिक, देशभर के राज्यों के मौसम का पूर्वानुमान बताते हैं.
देशभर में बने मौसमी सिस्टम
चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार के आसपास के हिस्सों पर बना हुआ है.एक और चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र मध्य क्षोभमंडल स्तरों पर श्रीलंका तट के पास बंगाल की दक्षिण-पश्चिम खाड़ी के ऊपर है. 1 जनवरी की रात तक एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालय तक पहुंचने की उम्मीद है.
एक और पश्चिमी विक्षोभ, जो अपेक्षाकृत काफी मजबूत है, 4 जनवरी से पश्चिमी हिमालय और 5 जनवरी से उत्तरी मैदानी इलाकों को प्रभावित करना शुरू कर देगा.
पिछले 24 घंटों के दौरान देश भर में हुई मौसमी हलचल
पिछले 24 घंटों के दौरान, चेन्नई और आसपास के इलाकों में रिकॉर्ड तोड़ भारी बारिश हुई.
आंध्र प्रदेश के दक्षिणी तट और तमिलनाडु के तटीय क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हुई.तमिलनाडु के अंदरूनी हिस्सों और रायलसीमा के एक या दो हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हुई.
असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, गंगीय पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़ के अलग-अलग हिस्सों, झारखंड, आंध्र प्रदेश के उत्तरी तट और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की बारिश हुई.उत्तरी मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में मध्यम से घना कोहरा छाया रहा.मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में शीत लहर की स्थिति देखी गई.
अगले 24 घंटों के दौरान मौसम की संभावित गतिविधि
अगले 24 घंटों के दौरान, तमिलनाडु के तटीय क्षेत्रों और आंध्र प्रदेश के दक्षिणी तट पर हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है.
आंतरिक तमिलनाडु, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के दक्षिणी हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.असम और अरुणाचल प्रदेश में अलग-अलग जगहों पर हल्की बारिश की संभावना है.गंगा के मैदानी इलाकों में घना कोहरा पड़ने की संभावना है.
Share your comments