मौसम हर दिन अपना एक नया रूप दिखा रहा है.कही बारिश से रास्ते जलमग्न हुए पड़े है तो कही लोग बारिश की एक बूंद को महसूस करने के लिए तरस रहे है. दिल्ली और एनसीआर के आस -पास के इलाकों में भी कल हुई बारिश ने कुछ जगहों पर जलमग्न कर दिया पर इस बारिश से लोगों को राहत तो नहीं मिली पर उमस और गर्मी ने लोगों को बहुत परेशान कर दिया है.मौसम विभाग के अनुसार 24 घंटों के दौरान बांसवाड़ा, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, झालावाड़, कोटा और राजसमंद जिलों में भारी बारिश और डूंगरपुर, प्रतापगढ़, सिरोही जालौर,उदयपुर और पाली जिलों में भी भारी बारिश की संभावना है. ऐसे में आइए निजी मौसम एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक जानते है अगले 24 घंटे के दौरान देशभर में होने वाली मौसमी गतिविधियों के बारें में –
देश भर में बने मौसमी सिस्टम
मध्य प्रदेश के मध्य हिस्सों पर एक कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है. मानसून ट्रफ उत्तर-पश्चिमी राजस्थान से होते हुए मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और ओड़ीशा से बंगाल की खाड़ी में बन गई है.अरब सागर के उत्तर-पूर्वी हिस्सों पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र सक्रिय हो गया है.इसके साथ अगर बात करे, जम्मू कश्मीर के उत्तरी हिस्सों की तो वहां पर एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ बना गया है.
आने वाले 24 घंटों की मौसम गतिविधियां
आने वाले 24 घंटों के दौरान दक्षिण-पूर्वी राजस्थान और इससे सटे गुजरात और अंडमान व निकोबार द्वीपसमूह में हल्की या फिर मध्यम बारिश के साथ भारी बारिश होने की भी संभावना बनी हुई हैं.इसकी साथ ही कच्छ, पूर्वी और दक्षिणी राजस्थान, उत्तर और उत्तर-पूर्वी मध्य प्रदेश, दक्षिणी उत्तर प्रदेश, कोंकण व गोवा, तटीय कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु के कई हिस्सों जैसे - जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और पूर्वोत्तर में असम तथा मेघालय में कुछ जगहों पर हल्की या फिर मध्यम बारिश होने की उम्मीद है. देश के बाकी सभी हिस्सों में कुछ जगहों पर हल्की बारिश होने की उम्मीद सकती हैं.
Share your comments