अप्रैल माह समाप्त होने वाला है.दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में तेज धूप और तापमान में इजाफे के साथ गर्मी भी जबरदस्त अंदाज में कहर बरपाते हुए सताने लगी है. इस कड़ी में बुधवार का दिन इस साल के गर्मी के मौसम का सबसे गर्म दिन रहा. बुधवार को अधिकतम तापमान 41.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य तापमान से 4 डिग्री अधिक है. मौसम विभाग के मुताबिक, गुरुवार को धूल भरी आंधी भी परेशान कर सकती है. तेज हवा के साथ बादल की गर्जना के भी आसार हैं, लेकिन इससे गर्मी से कोई खास राहत मिलने की संभावना नहीं है. गुरुवार को अधिकतम तापमान 42 डिग्री, जबकि न्यूनतम तापमान 28 डिग्री रह सकता है. ऐसे में अगर मौसम अचानक से करवट लेता है किसानों के लिए परेशानी का सबब बन सकता है. अतः मौसम का पूर्वानुमान किसानों के लिए अत्यंत जरुरी हो जाता है ताकि वो मौसम के अनुसार अपने फसलों की देखभाल कर सकें. तो आइए जानते है मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक मौसम का हाल -
    देश भर में बने मौसमी सिस्टम
जम्मू कश्मीर के उत्तरी भागों पर एक पश्चिमी विक्षोभ बना हुआ है. इसके प्रभाव से राजस्थान के उत्तरी हिस्सों पर एक चक्रवाती सिस्टम दिखाई दे रहा है. इस सिस्टम से एक ट्रफ उत्तर प्रदेश, झारखंड और पश्चिम बंगाल होते हुए बांग्लादेश तक बनी हुई है. दक्षिणी असम पर एक अन्य चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है. एक ट्रफ रेखा दक्षिण भारत में उत्तरी कर्नाटक से केरल होते हुए कोमोरिन क्षेत्र तक सक्रिय है.
बीते 24 घंटों की मौसमी गतिविधियां
बीते 24 घंटों के दौरान जम्मू कश्मीर, आंतरिक तमिलनाडु और कर्नाटक के कुछ भागों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई है. इसके अलावा बारिश हुई है ओड़ीशा, गंगीय पश्चिम बंगाल, केरल, छत्तीसगढ़ और मेघालय में. इन भागों में कुछ जगहों पर हल्की वर्षा दर्ज की गई. देश भर में तापमान तेज़ी से ऊपर जा रहा है. पिछले 24 घंटों के दौरान राजस्थान, विदर्भ और मध्य प्रदेश के कुछ हिस्से लू की चपेट में आ गए. दिल्ली में प्रदूषण के स्तर में वृद्धि हुई है.
    अगले 24 घंटों की मौसमी गतिविधियां
अगले 24 घंटों के दौरान जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और केरल में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. उत्तरी पंजाब, उत्तरी हरियाणा और उत्तराखंड में एक-दो स्थानों पर बारिश होने के आसार हैं. राजस्थान में कुछ स्थानों पर धूलभरी आँधी चल सकती है. मध्य भारत के कई हिस्सों में लू का प्रकोप जारी रहने के आसार हैं.
साभार : Skymetweather.com
                    
                    
                    
                    
                                                
                                                
                        
                        
                        
                        
                        
Share your comments