Weather Today: उत्तर भारत समेत राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बीते कुछ दिनों से सर्दी का कहर कम होने लगा है. देखा जाए तो फरवरी माह की पहली तारीख से ही ठंड कम हो गई है और तापमान में भी बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. वहीं, मौसम विभाग का कहना है कि आज भारत में अधिकांश हिस्सों में न्यूनतम तापमान 7-12°C के बीच रहता है. साथ ही उत्तरी मैदान इलाकों सहित उत्तर पश्चिम भारत और उसके आसपास के कई हिस्सों में तापमान सामान्य से 2-4 डिग्री सेल्सियस नीचे रह सकता है.
देखा जाए तो दिल्ली, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में अभी भी सुबह और शाम के समय हल्का कोहरा छा रहा है. ऐसे में आइए मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक जानते हैं कि आज के मौसम का हाल कैसा रहने वाला है.
अगले 5 दिनों के दौरान मौसम का पूर्वानुमान एवं चेतावनी
मौसम विभाग के अनुसार, एक चक्रवाती परिसंचरण मराठवाड़ा और दूसरा दक्षिण विदर्भ पर प्रभाव में है. साथ ही निचले क्षोभमंडल स्तर में छिटपुट गरज और चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. आज पूर्वी मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और झारखंड में बारिश की गतिविधि होने की संभावना है.
आज के दौरान बिहार, पश्चिम बंगाल और सिक्किम इलाकों में हल्की बारिश होने की संभावना है. आज और आने वाले कल पूर्वी मध्य प्रदेश और उत्तरी छत्तीसगढ़ में छिटपुट ओलावृष्टि की भी संभावना है. 13, 14 और 15 फरवरी, 2024 के दौरान ओडिशा में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है.
मौसम विभाग के अनुसार, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश में भी आज हल्की छिटपुट वर्षा के साथ बर्फबारी पड़ सकती है. उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी राजस्थान में हल्की बारिश हो सकती है.
उत्तर प्रदेश के मौसम का हाल
मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले कुछ दिनों में उत्तर प्रदेश में मौसम का मिजाज बदल सकता है, जिसके चलते यूपी के कई जिलों में हवाएं 30-35 किलोमीटर की रफ्तार से चल सकती है. अनुमान है कि उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में आज हल्की से भारी बारिश होने की भी संभावना है.
न्यूनतम तापमान पूर्वानुमान
मौसम विभाग की ताजा अपडेट के मुताबिक, अगले पांच महीनों के दौरान उत्तर-पश्चिम भारत में न्यूनतम तापमान में धीरे-धीरे 2-4 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने की संभावना है. आज देश के कई हिस्सों में न्यूनतम तापमान में धीरे-धीरे 2-3 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि हो सकती है.
Share your comments