Today Weather: देश में अगले तीन-चार दिनों तक भारी बारिश की संभावना है. IMD के मुताबिक, भारत के पूर्वी, पश्चिमी और दक्षिण इलाकों में छिटपुट बारिश के साथ भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. देश के कई राज्यों में तूफान और गरज के साथ बिजली गिरने की आशंका जताई गई है.
पूर्वी भारत का मौसम
मौसम विभाग के मुताबिक, पूर्वी भारत में हल्की/मध्यम से लेकर भारी बारिश और तूफान के साथ-साथ बिजली गिरने की आशंका है.
बिहार का मौसम
बिहार के मौसम विभाग के अनुसार आज भी बूंदाबांदी के साथ भारी बारिश होगी. वहीं कुछ जिलों में तूफान और गरज के साथ बारिश होने की संभावना है.
अंडमान और निकोबार का मौसम
मौसम विभाग के अनुसार, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में 27 से 29 सितंबर तक अलग-अलग स्थानों पर बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है.
दक्षिण भारत का मौसम
वहीं दक्षिण भारत में छिटपुट बारिश के साथ हल्की से मध्यम बारिश की होगी. 25 से 29 सिंतबर तक तटीय आंध्र प्रदेश, तेलंगाना समेत तमिलनाडु में बारिश की संभावना है. तटीय कर्नाटक में 28 से 29 सिंतबर तक बारिश देखने को मिलेगी. वहीं कर्नाटक के अलग-अलग हिस्सों में भी बारिश की संभावना हैं. आज तमिलनाडु में अलग-अलग स्थानों पर बहुत भारी वर्षा होगी.
इसे भी पढ़ें आज भी इन 5 राज्यों में होगी भारी बारिश, जानें आपके यहां कैसा रहेगा मौसम?
पश्चिमी भारत में मौसम
पश्चिमी भारत में कोंकण, गोवा और मध्य महाराष्ट्र में हल्की से मध्यम बारिश होगी. इसके साथ ही बिजली गिरने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार, मराठवाड़ा, गुजरात क्षेत्र के अलग-अलग हिस्सों में बारिश होगी.
पूर्वोत्तर भारत का मौसम
आज अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय में बादल में छाए रहेंगे. वहीं कुछ स्थानों में गरज के साथ हल्की और मध्यम बारिश को लेकर संभावना है.
मध्य भारत का मौसम
आज भी छत्तीसगढ़ के अलग-अलग स्थानों में भारी बारिश होने की संभावना है. वहीं हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. इसके गरज के साथ बिजली गिर सकती है.
Share your comments