मौसम के बदलते रुख ने लोगों को परेशान करना शुरू कर दिया है. जिसके चलते देश के कई हिस्सों में तापमान में बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है. इस वजह से किसान भी बहुत दुखी है. अगर बात करें, पंजाब के सप्ताहिक मौसम कि तो इस सप्ताह यानी 15 से 17 अप्रैल के बीच ज्यादातर हिस्सों में मौसम साफ रहेगा. हालांकि उत्तरी इलाकों में कुछ जगहों पर बारिश होने के आसार बन रहे हैं. इसके अलावा 18 से 20 अप्रैल कि बात करें, तो कुछ जगहों पर बारिश की गतिविधियां बढ़ने की संभावना है. ऐसे में मौसम पूर्वानुमान को देखते हुए किसान काटी जा चुकी फसलों को सुरक्षित स्थानों पर रखें. सरसों की फसल अगर पक चुकी है तो उसकी भी शीघ्र कटाई करें. पक चुकी फसल की कटाई में देर करने से दाने झड़ सकते हैं.
इसके अलावा मौसम साफ रहने पर कपास की फसल के लिए खेतों को तैयार करें. कपास के बीजों को पोलीथीन की थैलियों में लगाए ताकि उन्हे गैप-फिलिंग के लिए प्रयोग किया जा सके. तो वहीं कद्दू-वर्गीय फसलों में इस समय पाउडरी मिलड्यू का प्रकोप हो सकता है, इसके नियंत्रण के लिए केराथेन को 50 से 80 मिली प्रति 100 लीटर पानी में मिलाकर छिड़कें. आवशयकतानुसार छिड़काव को 14 दिन बाद दोहराएं कोविड-19 (कोरोना वाइरस) से बचाव के लिए सरकार द्वारा जारी निर्देशों का पालन करें. ऐसे में आइए निजी मौसम एजेंसी स्काइमेट के अनुसार जानते हैं आने वाले 24 घंटों के दौरान देश के मौसम का पूर्वानुमान-
देशभर में बने मौसमी सिस्टम
पश्चिमी विक्षोभ उत्तरी पाकिस्तान और इससे सटे भागों पर आ गया है. इसके प्रभाव से विकसित हुआ चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र मध्य पाकिस्तान पर है. बंग्लादेश के पूर्वी भागों पर भी एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र दिखाई दे रहा है. उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल से ओडिशा तक एक ट्रफ बनी है. केरल के तटों के पास दक्षिण-पूर्वी अरब सागर पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है. उत्तरी आंतरिक कर्नाटक से दक्षिण-पूर्वी मध्य प्रदेश तक एक ट्रफ बना हुआ है.
पिछले 24 घंटों में कैसा रहा मौसम
पिछले 24 घंटों के दौरान जम्मू कश्मीर, विदर्भ के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश की गतिविधियां हुई. मराठवाड़ा, दक्षिणी मध्य महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, केरल और दक्षिण-पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भी एक-दो स्थानों पर हल्की वर्षा हुई.विदर्भ और दक्षिणी मध्य प्रदेश के कुछ और हिस्सों में लू का प्रकोप बढ़ जाएगा. गुजरात में पहले की तरह ही प्रचंड गर्मी का प्रकोप रहेगा.
आने वाले 24 घंटों का मौसमी पूर्वानुमान
आने वाले 24 घंटों के दौरान जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में बारिश बढ़ने की उम्मीद है. इन भागों में कई स्थानों पर वर्षा के आसार हैं. उत्तराखंड में भी हल्की से मध्यम बारिश संभव है. उत्तर भारत की ऊंची चोटियों पर बर्फबारी भी हो सकती है. असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश और नागालैंड में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है. कर्नाटक, दक्षिणी मध्य महाराष्ट्र और केरल के कुछ भागों में हल्की बारिश की गतिविधियां संभव हैं. पूर्वी मध्य प्रदेश, दक्षिण-पूर्वी उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़ में एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है. हीटवेव की स्थिति गुजरात के अलावा विदर्भ और दक्षिण मध्यप्रदेश पर बढ़ेगी.
Share your comments