दिसंबर माह की शुरुआत हो चुकी है. सर्दी ने भी अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है जिस वजह से लोग मोटे कपड़े पहनने को मजबूर हो गये है. सुबह में चलने वाली ठंडी हवाओं की वजह से लोग कई तरह की ठंड सम्बंधित समस्याओं के शिकार हो रहे है. इन दिनों पहाड़ी इलाकों में बर्फ़बारी भी शुरू हो गई है. मौसम विभाग के अनुसार हिमाचल प्रदेश में मौसम फिर करवट लेने जा रहा है. इसके मद्देनजर प्रदेश के पांच जिलों में 12 और 13 दिसंबर को भारी बारिश और बर्फबारी को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. कुल्लू में 12 और 13 दिसंबर, मंडी, शिमला, किन्नौर में 13 दिसंबर और लाहौल स्पीति में 12 दिसंबर को भारी बारिश और बर्फबारी के लिए येलो अलर्ट जारी हुआ है. इसके अलावा उत्तराखंड में 11 दिसंबर को कुछेक इलाकों में हल्की बरसात हो सकती है जबकि 12 और 13 दिसंबर को ऊपरी क्षेत्रों में बर्फबारी और निचले क्षेत्रों में कुछेक जगहों पर बरसात या ओलावृष्टि होने का अनुमान है. मैदानी क्षेत्रों की बात करें तो 12 और 13 दिसंबर को दिल्ली, चंडीगढ़, हरियाणा, पंजाब और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कुछेक क्षेत्रों में बरसात या ओलावृष्टि होने का अनुमान है. पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान में 12 दिसंबर को कुछेक जगहों पर हल्की बरसात का अनुमान लगाया गया है. ऐसे में आइये निजी मौसम एजेंसी स्काइमेट के अनुसार जानते है अगले 24 घंटों के मौसम का पूर्वानुमान-
देश भर में बने मौसमी सिस्टम
एक पश्चिमी विक्षोभ अफगानिस्तान और इससे सटे पश्चिमी पाकिस्तान के करीब पहुँच गया है. यह सिस्टम कल से पश्चिमी हिमालय क्षेत्र को प्रभावित करेगा. इसके साथ ही एक ट्रफ उत्तर पश्चिम उत्तर प्रदेश से लेकर हरियाणा और राजस्थान होते हुए उत्तर गुजरात तक बन गयी है. अगर बात करें, एक अन्य ट्रफ श्रीलंका से तमिलनाडु तट तक विकसित हो गयी है. दक्षिण छत्तीसगढ़ के ऊपर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बन गया है.
आने वाले 24 घंटों के दौरान संभावित मौसमी गतिविधियां
आने वाले 24 घंटों के दौरान जम्मू कश्मीर में हल्की बारिश हो सकती है. जबकि लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय के कुछ हिस्सों में भी मध्यम बारिश होने की संभावना है. इसके साथ ही तमिलनाडु और दक्षिणी आंध्र प्रदेश के कुछ भागों में हल्की बारिश की संभावना जताई जा रही है. देश के बाकी हिस्सों में मौसम शुष्क रहने की उम्मीद है.अगर बात करें, दिल्ली प्रदूषण खराब से बेहद खराब श्रेणी में बना रहेगा. दिल्ली-एनसीआर में कोहरा हो सकता है, जबकि उत्तर प्रदेश, बिहार, मेघालय और अरुणाचल प्रदेश के कुछ इलाकों में मध्यम से घना कोहरा देखने को मिल सकता है
Share your comments