IMD Weather Forecast Today: देश के कई हिस्सों में मानसून की लगातार बारिश का सिलसिला जारी है, कहीं बारिश से मौसम सुहाना है तो वहीं कुछ स्थान ऐसे हैं, जहां बरसात लोगों के लिए एक बड़ी परेशानी बन गई है. दिल्ली-एनसीआर के साथ-साथ उत्तर प्रदेश में भी पिछले कुछ दिनों से बारिश अपना असर दिखा रही है, जिससे दिल्ली-एनसीआर और यूपी के तापमान में गिरावट दर्ज हो रहा है.
आइये कृषि जागरण के इस आर्टिकल नें जानें, दिल्ली-NCR में आज और कल मौसम कैसा रहने वाला है?
दिल्ली में आज कैसा रहेगा मौसम?
मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद और गुरुग्राम में बादल छाए रहेने की संभावना है और विभिन्न इलाकों में बरसात भी हो सकती है. वहीं आने वाले 2 से 3 दिनों में देश के कई राज्यों में अत्याधिक भारी बारिश होने की संभावना है. आईएमडी के अनुसार, अगले 7 दिनों तक छत्तीसगढ़ के अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. आज महाराष्ट्र, कोंकण, गोवा और केरल में भारी बारिश की संभावना है.
यूपी के 38 जिलों में बारिश का अलर्ट
आईएमडी के अनुसार, उत्तर प्रदेश में हल्की बारिश से मौसम सुहाना बना हुआ है. विभाग ने आज यूपी के 38 जिलों में बारिश की संभावना जताई है. IMD के मुताबिक, यूपी में आज बादल गरजने के साथ बिजली गिरने की भी आशंका है. वहीं यूपी में कल तेज आंधी से साथ-साथ बारिश की भी चेतावनी जारी की गई है.
आज इन राज्यों में बरसेंगे बादल
मौसम विभाग के अनुसार, आज यानी 11 सितंबर को राजस्थान, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, ओडिशा, विदर्भ और गुजरात के विभिन्न इलाकों में हल्की से लेकर मध्यम बारिश हो सकती है. वहीं, दिल्ली, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, झारखंड, बिहार, ओडिशा, तेलंगाना, कोंकण, गोवा, मराठवाड़ा, केरल, तटीय कर्नाटक, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है. आईएमडी ने आज जम्मू कश्मीर, लद्दाख और में भारी बारिश की संभावना जताई गई है.
Share your comments